ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र का विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन बना अवैध धंधो का पनाहगार!
विठ्ठलवाड़ी : ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के परिमंडल चार के विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने क्षेत्र चल हैं जुए सट्टे के अड्डे, प्रतिबंधित गुटखा विक्री/तस्करी के साथ ही आरकेस्ट्रा के नाम पर डांसबार और हफ्ता ले रहे हैं अपने नवनियुक्त कलेक्टर मिसाल के हाथों वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कोली!
बतादें युं तो पूरे थाने ज़िले में अवैध धंधे और जुए अड्डे पुलिस संरक्षण में चल रहे हैं, जिनकी खबरें सार्वजनिक होते ही हफ़्तेखोर पुलिस वाले अपना चेहरा छुपाने के लिए उनपर दिखावे की कार्रवाई करते हैं और वही अड्डे दुबारा कुछ घंटों में शुरू हो जाते हैं। मगर इस समय हम बात कर रहे हैं थाने पुलिस आयुक्तालय परिमंडल चार के उल्हासनगर की तो यहाँ पुलिस खबरें देखने के बाद अवैध धंधे वालों को और अड्डे चलाने वालों के हौसले को और प्रोत्साहन देती है। ताकि बेशर्म पुलिस को हर महीने मिलने वाला हफ़्ता बंद न हो, ऐसा ही एक मामला ज़ोन ४ अंतर्गत उल्हासनगर कैंप क्रमांक ४ विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के हद्द में हमें दिखायी दे रहा है जो (विजिट माय पुलिस स्टेशन) जैसे कार्यक्रम रखने की आड़ में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशंन उल्हासनगर की जनता को जुआरी बनाने पर तुली हुई है। एक तरफ विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कोली जनता दरबार लगाकर वाह वाही लूटने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपने आस-पास जुए अड्डे चलवा रहे हैं। एक जुआ अड्डा तो उनके केबिन के पास ही ओटी चौक पर कानूनी नियमों की धज्जियां उड़ाकर रात दिन चल रहा है जिसे सागर गंगावने नामक व्यक्ति चला रहा है जिसका कहना है मेरे सिर पर दो कोली का हाथ है, निरीक्षक अशोक कोली और एसीपी अमोल कोली के साथ एक बड़े स्थानिय नेता का भी हाथ है। तो दूसरा जुआ अड्डा उसीके पीछे गोपी नामक व्यक्ति चला रहा है।
सागर गंगवने जुआ चालक
इसीके साथ नाना करण बंटी बिहारी सोनकांबले और कालू डोडेजा जैसे अनेकों लोग अशोक कोली और अमोल कोली के संरक्षण में जुआ अड्डा चला रहे हैं। और पुलिस अग्रिम हफ्ता लेकर चलवा रही है। साथ ही एसीपी अमोल कोली के ऑफिस के पास श्रीराम चौक पर देर रात तक पुलिस के संरक्षण में चल रहा है, ऑर्केस्ट्रा के नाम पर अवैध डांसबार, जिसके बाहर अशोक कोली का एक खास पुलिस सिपाही जो इस समय लाईन हाजिर यानी कंट्रोल में जमा है वह इन डांसबारों के सामने अपनी एसी गाड़ी लगा कर करता है, डांसबारों की रखवाली। सूत्र बताते हैं इस पुलिस सिपाही का वकत इतना ज्यादा है कि यह आर्म लाइसेंस बनाने का ठेका लेता है। सुरक्षा दिलाने के साथ ही मनचाही जगह पर तबादला करवाने का घोड़ा बाजार भी चलाता हैं। अशोक कोली और अमोल कोली अपने हद में संरक्षण देकर सभी गैर कानूनी धंधे शुरू करवा दिए हैं। थाने पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे के उल्हासनगर आते ही सभी धंधे बंद करवा दिए जाते हैं। ताकि इन बेईमान पुलिस वालों के चेहरे कहीं पुलिस आयुक्त के सामने बेनकाब ना हो जाएं इस खबर के बाद सभी जुए अड्डे और विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशंन में चलने वाले सभी काले धंधे हमेशा के लिए बंद होंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा?
0 टिप्पणियाँ