उल्हासनगर : उल्हासनगर मनपा प्रभाग समिति क्रमांम-१ के रोहिदास नगर 'c' ब्लाक में अवैध टीन सेड का निर्माण जारी है। प्रभाग समिति एक सहायक आयुक्त ने अपना हिस्सा ले लिया है, शायद। इसलिए मुकादम और बीट इंस्पेक्टर ने अपनी आंखे बंद कर रखी हैं।
उल्हासनगर मनपा में अवैध निर्माणों का कहर जारी है। शहर अवैध ही नहीं हो रहा है बल्कि सकरा और घना हो रहा है। एक साछात्कार में विधायक कुमार आयलानी ने कहा था कि टियर गाटर का अवैध निर्माण गरीब लोग करते हैं। इसलिए देखकर भी अनदेखा करना पड़ता है। परंतु साक्षात में ऐसा है नहीं, उल्टे गरीब लोग ऐसे अवैध निर्माणों के जरिए ठगे जाते हैं। और प्रभाग अधिकारी के साथ ही मनपा के बीट इंस्पेक्टर मुकादम काला धन जमा कर रहे हैं। झोलाछाप सेटिंग बाज अवैध निर्माणकर्ता कमाकर धन्नासेठ बन रहे हैं।भले ही उनको बांधकाम का एबीसीडी भी पता न हो। ठेकेदारी पाने के लिए 25 से 50 हजार रुपये वार्ड के अधिकारी को देने होते हैं। काम के साईज के हिसाब से, इसी तरह वार्ड आफिसर से आयुक्त, उपायुक्त, नोडल अधिकारी को देना होता है। इस तरह ऊपर से नीचे तक रुपये पहुंचाकर ही अवैध निर्माण किया जाता है। अब MLA साहब बतायेंगे कि इसमें गरीबों का भला होता है या दलालों और गुंडों का? उल्हासनगर शहर के नेताओं का मुख कभी भ्रष्टाचार पर नहीं खुलता।
0 टिप्पणियाँ