ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर सुराडकर के जरिए गरीबो को बाटी गई राहत सामग्री !

उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर सुराडकर के जरिए गरीबो को बाटी गई राहत सामग्री !

  • उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर सुराडकर के जरिए गरीबो को बाटी गई राहत सामग्री !
  • डॉल्फिन क्लब के बगल करोतिया नगर रहीवाशियो को बाटी गई राहत सामग्री !  
  • तीन सौ गरीबो को वितरित किया गया राहत सामग्री का पैकेट !  
  • पीआई सुराडकर व उनके सहकर्मी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी संपन्न हुआ कार्यक्रम !  
  • देखिए शोसल डिसटेन्सन के जरिए दिया गया राहत सामग्री...




उल्हासनगर-उल्हासनगर लॉक डाउन में हर दिन काम करके अपना व परिवार का भरण पोषण करने वाले गोरगरीब को डॉल्फिन क्लब के करोतिया नगर परिसर में रहने वाले लोगो को सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर सुधाकर सुराडकर व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों के जरिये राहत सामग्री बाटा गया है.

 बता दे कि करोना महामारी के बढ़ते मामले के चलते पूरे देश में लॉक डाउन किया गया इसके चलते हर दिन कमा कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वालो को खाने पीने के बडा संकट निर्माण हो गया उसी को ध्यान में रखते सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर सुराडकर व उनके सहयोगी पुलिस कर्मचारियों के द्वारा डॉल्फिन क्लब के करोतिया नगर परिसर में रहने वालों गोरगरीब को राहत सामग्री बाटा गया करीब तीन सौ लोगो को यह राहत सामग्री का पैकेट दिया गया है इस कार्यक्रम में स्थानीय नगरसेवक स्वप्निल बागुल व नाना बागुल व सेंट्रल पुलिस स्टेशन के सीनियर सुधाकर सुरडकर पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम शेलके,पुलिस हवलदार आव्हाड,जाधव,वासात,धानोडकर,व महिला होमगार्ड मनीषा खैरनार समेत पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति थी !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ