ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

रुपयों की लालच में पुलिस अधिनियम का पालन नहीं करते वरिष्ठ पुलिस अधिकारी!

अंबरनाथ के दोनों ही पुलिस स्टेशनों में १५ वर्ष से कार्यरत है भ्रष्टाचारी नवनाथ लोहकारे?

        पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे 

अंबरनाथ : ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत अंबरनाथ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिसकर्मी नवनाथ लोहकरे 15 वर्षों से अधिक समय से अंबरनाथ पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में ही कार्यरत हैं। ऐसा आरोप लगाते हुए एक पत्र समाजसेवक केवल विकमानी ने पुलिस आयुक्त को दिया है और जाां की मांग की है। उन्होंने लिखा है सेटिंग बाज और भ्रष्ट नवनाथ लोहकारे का इतने लंबे समय के बाद भी तबादला क्यों नहीीं हुआ? और न ही किसी शिकायत पर इनके खिलाफ कोई जांच और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की गई। लोहकरे पर कई आरोप भी हैं और कई जगहों पर उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं। परंतु आज तक तबादला न होना संदेह पैदा करता है। 

       गोल घेरे में वसुलीबाज नवनाथ लोहकारे 

बतादें कि महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम में किसी भी पुलिस सिपाही, हवलदार को पांच वर्ष से अधिक एक क्षेत्र में तैनात नहीं रखा जा सकता है। फिर लोहकारे जैसे भ्रष्टाचारी पुलिस सिपाही को पंद्रह वर्ष से अधिक समय तक आखिर एक ही क्षेत्र में कैसे और क्यों रखा गया है? और किसके आशीर्वाद से वह इतने वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं! उसका तबादला नहीं होता है। कहा जाता है इनको स्थानीय शिवसेना विधायक बालाजी किणीकर का वरदहस्त प्राप्त है। क्योंकि चुनाव में सेटिंग के माहिर हैं लोहकरे, ने उनके चुनाव मे काफी मदद किया था! सेटिंग के बेताज बादशाह या सरकार के रूप में जाने, जाने वाले नवनाथ लोहकरे की सेटिंग द्वारा प्राप्त रुपये पुलिस आयुक्तालय तक पहुंच रहे हैं? यही कारण है कि कयी बार स्थानांतरण का आदेश जारी होने के बाद भी, आदेश पर रोक लगा दिया जाता है या रद्द कर दिया जाता है? इससे जाहिर होता है कि उन्हें स्थानीय सत्ताधारी नेताओं का आशीर्वाद नहीं प्राप्त है, बल्कि पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन प्राप्त है? आखिर लोहकारे को नेता और पुलिस अधिकारी इनको पसंद क्यों करते हैं, 1) चुनाव में धन की व्यवस्था से लेकर मतदाताओं में धन बाँटने की कला में महारत हासिल है। 2) सभी दो नंबरियों से कलेक्सन कर, सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों, नेताओं को पहुचाने के लिए सभी दो नंबर के काम करते हैं। 3) अंबरनाथ यानी इनके क्षेत्र के दो नंबरी व्यापारियों को विशेष सहायता देकर अवैध धंधों को बढ़ावा देते हैं। इसीलिए स्थानीय सत्ताधारी जनप्रतिनिधि को पुलिस सिपाही लोहकारे को पसंद करते है? अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद ठाणे पुलिस आयुक्त लोहकरे की जांच कर उनपर उचित कार्रवाई करेंगे या फिर लोहकरे अंबरनाथ के दोनों पुलिस स्टेशनों में कार्यरत रहते हुए/ वसुली करते हुए अपनी पूरी डियुटी कर रिटायर हो जायेंगे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ