महाराजा बार अण्ड रेस्टोरेंट में चल रहा है हुक्का पार्लर!
अंबरनाथ : ठाणे आयुक्तालय, परिमंडल चार के अंबरनाथ पश्चिम पुलिस स्टेशन की हद में 'महाराजा रेस्टोरेंट अण्ड बार' में तरुण पाटिल नामक व्यक्ति चला रहा है हुक्का पार्लर, शराब का तो परवाना है परंतु यहाँ तम्बाकू फ्लेवर हुक्का और न जाने कितने प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन कराकर युवा पीढ़ी ही नहीं, मात्रशक्ति को बर्बाद कर, आने वाली पीढ़ी भी खराब कर रहा है। पुलिस ने इस बर्बादी की ओर से ने जाने क्यों आंखें मूंद रखा है?
बता दें एक ओर जहाँ सरकार नशे की वस्तुओं की और कारोबारियों को दबोचने के लिए पुलिस से कह रही है, और कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सरकारी आदेश पर खरे उतर रहे हैं, हर रोज नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं वंही अंबरनाथ की पुलिस महाराजा होटल में तम्बाकू फ्लेवर युक्त हुक्का परोसा जा रहा है। यहाँ एक बार हुक्का भरकर परोसने की कीमत पांच सौ रुपये ली जाती है। बताया जाता है कि इस हुक्का पार्लर की खबर अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक और सहायक पुलिस आयुक्त तक पहुंचा दिया गया है, परंतु वे लोग हर महीने मिलने वाले हफ्ते की लालच में लोगों की शिकायत को अनसुना अनदेखा कर रहे हैं। अगर यह खबर जोन चार के पुलिस उपायुक्त और आयुक्त तक पहुंचे तो ऐसे लालची पुलिसकर्मियों पर कठोर व दंडात्मक कार्यवाही करें ताकि कोई पुलिसकर्मी देश की युवा नश्ल को बर्बाद करने की हिमाकत न कर सके। वर्ना आज लोग उड़ता पंजाब कह रहे हैं, महाराष्ट्र को उड़ता बनने में देर नहीं लगेगी। बाकी कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। हम पत्रकार तो सिर्फ पुलिस और सरकार तक सूचना पहुंचाने का माध्यम भर हैं।
0 टिप्पणियाँ