उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग-1, 'ए' ब्लाक रोड पर शहीद दूनिचंद कालेज के सामने व पीएमटी स्कूल के बगल चल रहा है, अवैध टियर गाटर का निर्माण, बीट मुकादम, सुपरवाइजर व प्रभाग अधिकारी दे रहे हैं संरक्षण।
प्रशासक/आयुक्त मनीषा अह्वाले
झोलाछाप ठेकेदार उस्मान
उल्हासनगर शहर में इतने अवैध निर्माण हैं कि अब उल्हासनगर अवैध निर्माणों का शहर कहा जाने लगा है। और यहॉं के नेता बड़ी ही बेशर्मी से शहर में विकास होने का दावा करते हैं। अव्यवस्थित व प्रदूषण युक्त शहर को विकास का दर्जा दिया जाता है। इन कथित नेताओं की नजर में एक झोला छाप ठेकेदार द्वारा जल्दबाजी में कच्चे मटेरियल के साथ किया गया अवैध निर्माण ही विकास है पर यह लोग यह नहीं बताते हैं कि ऐसे अवैध कार्यों से शहर का विकास नहीं उनका स्वयं का होता है। और क्यों न चार पांच गुना दाम लगे वार्ड के नगरसेवकों से लेकर बीट मुकादम, सुपरवाइजर और प्रभाग अधिकारी तक एक तंय रकम लेकर ही अवैध निर्माण को अलिखित परमीशन देते है। जनता लुट रही है और अधिकारी और कथित नेता लूट रहे हैं। अगर गरीब जनता की मदद ही करना है तो उसे महानगर पालिका द्वारा लिखित परमीशन दिया जाना चाहिए ताकि लोग अपने मन मुताबिक ठेकेदार चुन सकें और सुकून से अपना मकान बनवा सकें। अतः उमनपा आयुक्त से अनुरोध है कि ठेकेदार उस्मान के साथ ही बीट मुकादम, सुपरवाइजर और प्रभाग अधिकारी पर एमआरटीपी के तहत मुकदमा दर्ज कर चलाया जाय और अवैध निर्माण को तुरंत ढहाया जाय।
1 टिप्पणियाँ
Jab se aai tab se ulhasnagar sehar me faltu giri chalu hai kam karne ka koi dhang nahi hai ise yeh ulhasnagar ko aage nahi balki 10 saal piche kar degi
जवाब देंहटाएं