ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

कल्याण पूर्व में जिलापरिषद स्कूल के सामने बेसमेंट में चल रहा है डांसबार, शराब, शबाब गुटखा!

          शिवसेना विभाग प्रमुख तलमंजिल में चला रहा डांसबार, सांसद का है सपोर्ट! 

कल्याण : कल्याण पूर्व RD कार्तिक बार एन्ड रेस्टोरेंट (डांस बार) जिल्हा परिषद स्कूल के ठीक सामने होने के साथ-साथ, बेसमेंट (तलमंजिल) में चलता है डांसबार, दुर्घटना होने पर जा सकती हैं दर्जनों जानें, कोलसेवाड़ी पुलिस, कडोमपा और दारुबंदी विभाग, सांसद और उपमुख्यमंत्री के डर से नहीं करते हैं अनदेखी? दर्जनों शिकायतों के बावजूद नहीं होता बंद। 

कोलसावाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में, नेतवली, कल्याण शील रोड पर पथरी पुल के पास, RD कार्तिक नामक बार और रेस्टोरेंट है। जिसमें सारी रात डांसबार भी चलाया जाता है। अब यहाँ यह जानना जरूरी नहीं है कि इस बार के पास परवाना (License) है कि नहीं, यहाँ यह जानना जरूरी हो जाता है कि पुलिस, दारुबंदी विभाग व मनपा रुपयों की लालच में लोगों के जानमाल से खेलने से नहीं डरते!  बेसमेंट में तेज म्युजिक के साथ सारी रात चलवा रहे हैं, डांसबार! बिल्डिंग के बेसमेंट में उड़ते हैं रुपये, अश्लील कृत्य, शराब और शबाब का दौर। लोग कहते हैं कि इस बार के पास लाइसेंस नहीं है। पर लाइसेंस चेक करने की पूरी जिम्मेदारी है वे हर महीने हफ्ता लेकर चुप बैठे हैं। इस तरह अवैध गतिविधियों में शामिल यह बार रेस्टोरेंट स्थानीय सांसद श्रीकांत शींदे के आशीर्वाद से चल रहा है यह अवैध डांसबार। अब इस खबर के बाद कोलसेवाड़ी पुलिस, कडोमपा, और दारुबंदी विभाग क्या ध्यान से सभी कागजात चेक करके समय पर इस बार रेस्टारेंट (डांसबार) बंद करवायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ