उल्हासनगर : उल्हासनगर के शातीनगर स्थित शोरुम से TVS कंपनी का आय क्युब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर फंस गया, आप न फंसना। और इनका सर्विस स्टेशन तो मासा अल्लाह ही है, सर्विस कराके गाड़ी घर लाने के दो दिन बाद बंद होकर फिर सर्विस स्टेशन पहुंच जाती है और दो महीने तक वापस नहीं मिलती है।
सरकार के आवाहन पर पर्यावरण की रक्षा के लिए मैने 1 लाख 49 हजार देकर टीवीएस कंपनी की आय - क्युब, स्कुटर खरीदा जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MH05-FK - 3829, जिसकी वारंटी/गारंटी पांच वर्ष, रंग लाल, इंश्योरेंस है। गाड़ी खरीदकर इस दशहरे को दो वर्ष होंगे, इन दो वर्षों में लगभग एक वर्ष गाड़ी सर्विस स्टेशन में ही रही है। दुख की बात यह है कि जब जब गाड़ी की सर्विस कराकर लाया गया, उसके दूसरे दिन गाड़ी खराब होकर वापस सर्विस स्टेशन लौट गयी और फिर एक - डेढ़ महीने बाद ही वापस मिली ऐसा करीब चार पांच बार हुआ है और जब मैं यह खबर लिख रहा हूँ तब भी गाड़ी दो महीने से सर्विस स्टेशन में जमा है। आप लोगों को सलाह है के उल्हासनगर शांती नगर के शोरुम से कोई गाड़ी न खरीदें क्योंकि यहाँ का सर्विस स्टेशन बिल्कुल थर्ड ग्रेड/घटिया किस्म का है एक भी कर्मचारी सहयोगी नहीं है। और आय क्युब इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ दिखने में सुंदर है बाकी घटिया दर्जे की है। आपकी मर्जी है, मैने अपनी आपबीती लिखकर परोसी है।
0 टिप्पणियाँ