उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर के कैम्प क्रमांक-3, ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के उल्हासनगर - 3, परिसर के 17 सेक्सन चौक पर बाबा विडियो के बगल, प्लाजा टावर छठी मंजिल पर रात के एक बजे से काटी घोड़ी जुआ शुरु होता है और सुबह के ग्यारह बजे तक. चलता है। कार, अक्टिवा, मोटरसाइकिल मोबाइल, सोने के गहने गिरवी जैसे किमती सामान गिरवी रखकर मामा मोटीजा (17 का मामा) और विजू मोटिजा रुपये देकर लोगों को जुआ खेलवाता है। जुए में कुछ पुलिस वालों के साथ ही 307, 302 जैसे गुनाहों के गुनाहगारों की भी हिस्सेदारी है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर
सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक शंकर अवताड़े
चल रहे उपरोक्त काटी घोड़ी के धंधे का विडियो अग्निपर्व टाइम्स के पास है। ऐसे जुआघरों से न जाने कितने घर उजड़ जाते हैं बच्चों की पढ़ाई छूट जाती है। पर सरकार है की जुआ रोकने के बजाय उसको बढ़ावा दे रही है। वर्ना शंकर अवताड़े जैसे पुलिस वालों को बर्खास्त ही नहीं करती, बल्कि फर्ज से गद्दारी के गुनाह में जेल भेज देती। सरकार नियम कानून बनाकर जनता की हिफाजत करती है परंतु महाराष्ट्र सरकार जुआ खिलाकर अपने प्रदेश की जनता को बर्बाद करती है। अगर ऐसा न होता तो आज हर एनरायड मोबाइल पर जुए का ऐप न होता। रम्मी सर्कल मोबाइल पर है, जिसके प्रचार में आता है। मैने यह जुआ खेलकर दो करोड़ जीता और प्रचार देखकर लोग करोड़पति बनने के लिए ऐसे मोबाइल जुआ अड्डों और जुआघरों पर कतार लगा देते हैं। वे यह नहीं जानते कि कंप्यूटर में ऐसी सेटिंग है कि जिस अंक को सबसे कम लोगों ने खरीदा होगा वही खुलेगा और बाकी लोगों का रुपया जुआ चालक की तिजोरियों में चला जायेगा। इस तरह अपने मेहनत कर कमाये हुए रुपयों से कुछ अपने जरूरत की चीजें खरीदने के बजाय करोड़पति बनने के चक्कर में जुआ चालक को दे आते हैं और खुद के बीवी बच्चों को आभाव में जीने के लिए मजबूर करते हैं।
अब समझ के बाहर हो गया है कि सरकार मोबाइलों पर चल रहे जुआ अड्डों और स्किल गेम के नाम पर चल रही लाटरी जो टोटली फ्रॉड है। ऐसे जुआ चालकों को जेल में डालने के बजाय उनसे जीएसटी टैक्स लेकर जनता का भला कर रही है या बुरा, फैसला अब जनता को ही करना पड़ेगा! घरों से निकलो अपने-अपने इलाके के सांसदों विधायकों से मोबाइल पर चल रहे जुए को बंद कराने का दबाव बनाओ, नहीं तो हमारी नस्लें खराब हो जायेंगी। कोविड-19 ने गरीब से गरीब और दस से बारह वर्ष के बच्चों के हाथों एनरायड मोबाइल पकड़ा दिया है। ऐसे में अपने युवा वर्ग को बचाने के लिए आस्ट्रेलिया की तरह 16 वर्ष से कम के बच्चों को टियुटर, फेसबुक और यु ट्युब की आयडी बनाने से रोकना होगा और सरकारों को मोबाइल पर दो करोड़ कमाने जैसे प्रचार को रोकना होगा।
0 टिप्पणियाँ