उल्हासनगर : उल्हासनगर में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के पास ही चल रहा जुए का अड्डा, शिकायतों के बावजूद स्थानीय विठ्ठलवाड़ी पुलिस बंद करवाने में नाकाम ! !
अनिल पडवल
समीर गायकवाड़
बतादें एक तरफ ठाणे के कथित ईमानदार पुलिस कमिश्ननर आशुतोष डुंबरे सभी गैरकानूनी धंधों को बंद करवा रहे हैं, तो वही परीमंडल-४, में चलते हैं हर तरह के गैरकानूनी धंधे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह जुआअड्डा विठलवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल पड़वल की केबिन से सिर्फ चार कदम की दुरी पर, ओटी चौक के समाधान रेस्टोरेंट और बार के बाजु वाली गली में चल रहा है मगर अनिल पड़वल की आंखो पर हर महीने मिलने वाले हफ्ते की मोटी रकम की पट्टी बंधी हुई है। विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के हद में इतने ज्यादा अवैध धंधे चलते है कि वसूली के लिए दो दो कलेक्टर रखे है वरिष्ठ निरीक्षक अनिल पडवल ने (१)समीर गायकवाड़ (२) भगवंत दहीफले। इसमें मजे की बात यह है कि समीर गायकवाड़ अंबरनाथ में ट्राफिक विभाग में कार्यरत होते हुए विठ्ठलवाड़ी का कलेक्शन करता है! इस तरह से पुलिस प्रशासन जब कार्य करेगा तो कानून व्यवस्था सुदृढ़ कैसे नहीं रहेगी? कलेक्टर समीर गायकवाड़ और कलेक्टर भगवंत दहिफले इन जुआ व अवैध धंधो से जब हर महीने हफ्ता वसूली करेंगे तो यह अवैध धंधे बंद कैसे होंगे? हर महीने होने वाली इस वसूली से एक तंय रकम का डिब्बा अनिल पड़वल को देने के बाद जो बचता हो वह समीर गामकवाड और भगवंत दहीफले ले लेते हैं।
भगवंत दहीफले
यही कारण है कि अवैध धंधों को बंद कराने से ज्यादा रुचि बढाने और चलाने में रखता है पुलिस विभाग! विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन परिसर में चल रहे इस अड्डे पर दिन में मटके के साथ अन्य कई प्रकार के जुए चलते हैं तो वहीं रात १२ बजे से सुबह ५ बजे तक पिछे के दरवाजे से सीसीटीवी की देखरेख में अंदर बाहर काटी पत्ता जुगार चलाया जाता है। जिसमें महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं इस जुएं में रोजाना होते हैं लाखों रुपयों के वारे न्यारे सुत्रों का ये भी दावा है कि इस अड्डे को किसी स्थानिय नेता का आशीर्वाद प्राप्त है जो पर्दे के पीछे रहकर इन्हें संरक्षण देता है। कुछ दिनों पहले इस अड्डे पर दो कथित पत्रकारों को भी पीटा गया था फिर भी ये अड्डा बेधड़क चल रहा है। अगर इस अड्डे पर भविष्य में कोई बड़ी घटना घटती है यां किसीका कत्ल होता है जैसे जय जनता कालोनी में जुआ चालक शब्बीर शेख़ का हुआ था तो उसके जवाबदार वरिष्ठ निरीक्षक अनिल पड़वल होंगे। पैसों कि लालच में अंधे होकर स्थानिय निरीक्षक जुआ चालकों से हाथ मिलाकर करते हैं अपने वरिष्ठों के आदेश का उलंघन और उनको भी करते हैं बदनाम।
0 टिप्पणियाँ