ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर कैम्प पांच, हिललाइन पुलिस स्टेशन की हद के कैलाश कालोनी चौक पर जुआ अड्डा !!

     हिल लाईन पुलिस स्टेशन की हद में चल रहा है जुआ अड्डा, पुलिस ले रही है हफ्ता?

उल्हासनगर : उल्हासनगर के कैम्प पांच में जुआ बंद होने का नाम नहीं ले रहा है, हिललाइन पुलिस स्टेशन की हद के कैलाश कालोनी चौक पर चल रहा है मटका जुआ अड्डा। 


       वरिष्ठ निरीक्षक अनिल जगताप 

हमने पहले भी उल्हासनगर कैम्प क्र. में जुआ मटका, क्रिकेट सट्टेबाजी जैसे अनेकों अवैध धंधों के बारे में अग्निपर्व टाइम्स समाचार पत्र, न्युज पोर्टल के अलावा यु ट्युब चैनल पर दिखाया और प्रकाशित किया है। कुछ पर कार्यवाही हुई कुछ पर नहीं और जिन पर कार्यवाही हुई वह अड्डे फिर शुरू हो गये। ऐसे ही एक जुआ अड्डे की जानकारी मिली और जानकारी मिलते ही हमने वहाँ से सबूत के तौर पर नंबरों के लिखावट वाली एक जुआ चिट्ठी मंगवा लिया ताकि सबूत के साथ खबर लिखा जा सके। बतादें यह मटका जुआ अड्डा कैलाश कालोनी चौक स्थित माहेश्वरी अस्पताल के पास दत्त मंदिर के पीछे बड़े पैमाने पर चल रहा है।
                             

      यहाँ यह जानना जरुरी है कि हर बार शिकायत या न्युज के बाद सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करते हैं वरिष्ठ निरीक्षक अनिल जगताप यही कारण है कि जुआ बंद होने का नाम नही ले रहा है और चोरी छिनौती जैसी सामाजिक बुराईयां शहर में फैलती जा रही है। और युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है। इस खबर के बाद क्या हिललाइन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल जगताप को क्या शर्म आयेगी और अपनी डियुटी ईमानदारी से करेंगे या फिर हफ्ते के चलते जुए अड्डों को छूट देते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ