ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के तीन पुलिसकर्मी बिना छुट्टी लिये ही आन डियुटी पहुंचे IPL मैच देखने!!

3 पुलिसकर्मियों की हाजरी पुलिस स्टेशन में, देख रहे थे वानखेड़े स्टेडियम में IPL मैच !! 

अम्बरनाथ: जुआ चलाक रम्मो ने दिया टिकट, अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के 3 पुलिसकर्मी आन डियुटी चले गए IPL मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम! पुलिस आयुक्त से की गई शिकायत। 
      अनिल थोंबरे 
बुधवार 21 मई को अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के 3 पुलिसकर्मी ऑनड्यूटी आईपीएल मैच देखने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम गए थे उन्हें शहर के मशहूर जुआ चलाक रम्मो शेख ने अपने खर्चे से वीआईपी टिकट निकालकर दिया था। इन तीनों पुलिसकर्मियों की जांच करने के लिए लिखित शिकायत अंबरनाथ मराठी समाचारपत्र संपादक प्रफुल्ल थोरात ने मुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त ठाणे से की है। इन तीनों पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं, पुलिस कांस्टेबल सागर मुढे, पुलिस कांस्टेबल अनिल ठोंबरे, हवलदार दत्तात्रय विशे हैं। यह तीनों दोपहर 3 बजे ऑन ड्यूटी होते हुए भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल का आईपीएल मैच देखने पहुंचे। मैच का आनंद लेते हुए फोटो भी वायरल किया है। इन तीनों ने डीसीपी, एसीपी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की अनुमति लेने की जरूरत नहीं समझा, बिना छुट्टी की अर्जी दिए व मंजूर कराये ही मनमाने तरीके से ही मैच देखने पहुंच गए। ऐसा आरोप प्रफुल्ल थोरात ने अपने पत्र में लगाया है। उनका कहना है कि ये तीनों पुलिसकर्मी अंबरनाथ पश्चिम पुलिस थाने में कार्यरत हैं और कलेक्टर (वसुलीबाज) हैं। 

सूत्र बताते हैं कि अनील थोंबरे नामक पुलिसकर्मी के पास अंबरनाथ पश्चिम पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक व थाने की वसूली का जिम्मा है। अनील थोंबरे सभी अवैध धंधों से हर महीने वसुली करता है जैसे बियर बार, डांस बार, वाइन शॉप, ढाबे, क्रिकेट टर्फ, ड्रग पेडलर, गुटखा और नशीले पदार्थ के धंधों से लगभग हर महीने 45 से 50 लाख रुपया अपने थाने व वरि.निरीक्षक के लिए जमा करता है। बतादें वसुली का ठेका एक तंय रकम पर कलेक्टर को मिलता है। वह रकम देने के बाद बची हुई रकम कलेक्टर की हो जाती है। कहा जाता है अनिल थोंबरे सोनू जालान नामक क्रिकेट सटोरिये का पार्टनर है, इसलिए बचा हुआ पैसा हवाला द्वारा देश के बाहर सिंगापुर, न्यूजीलैंड भेजकर सट्टे का कारोबार चलाता है। थोंबरे का हिस्सेदार सोनू जालान एक मशहूर क्रिकेट सटोरिया है और क्रिकेट सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है। जालान पर सट्टेबाजी के कयी मामले भी दर्ज हुए हैं। और वह जेल की हवा भी खा चुका है। सोनू जालान जो विश्व सट्टेबाजी/बैटिंग का बड़ा माफिया है। उसका कल्याण डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर परिसर का क्रिकेट सट्टा/बैटिंग व्यवसाय अनील थोंबरे संभालता है। और इसी काम के सिलसिले में थोंबरे हर महीने में एक बार दिल्ली जाता है, हवाले के पैसों की हेरा फेरी के लिए, मिली जानकारी अनुसार हर मैच में सोनू जालान के VIP स्टैंड में अनील थोंबरे व अन्य साथी उपस्थित रहते है। फिर भी इन तीनों ने शहर में मटका जुगार चलाने वाले रम्मो शेख से टिकट उपलब्ध कराकर दिया था। इन सभी के मोबाइल सीडीआर निकाले जाने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। उन पर यह भी आरोप है कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है। अनुशासनहीनता और आय से अधिक संपत्ति की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग थोरात ने अपने पत्र में की है। एसीपी अंबरनाथ मामले की जांच कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सहायक पुलिस आयुक्त इन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को मुवत्तल कर डिपार्टमेंट में मिशाल कायम करते है या फिर ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बचाकर, भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता को बढ़ावा देते हैं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ