ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

शिवसेना पदाधिकारी करता था दलाली पकड़ा गया तो हुआ पार्टी से निष्कासित!

   सांसद श्रीकांत शिंदे के करीबी सागर उटवाल ने की दलाली, पार्टी से निष्कासित! 

उल्हासनगर: उल्हासनगर शहर के रहवासी सागर उटवाल ने अडमिशन कराने के लिए, लिया एक लाख साठ हजार अडमिशन न होने पर नाराज पालक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सागर ने कहा शिंदे साहब कुंभ स्नान को गये हैं आने पर अडमिशन हो जायेगा। अब कह रहे हैं कि उधार लिया था, सच क्या है? पार्टी से हुए निष्कासित। 
उल्हासनगर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें सागर उटवाल नामक शिंदे शिवसेना पदाधिकारी ने अपने आपको सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे का करीबी बताकर अडमिशन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। सागर उटवाल ने नीरज सुनील खोरवाल से एडमिशन दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूला। जब एडमिशन कराने में असफल रहे और रुपये देने में आनाकानी करने लगे तब खोरवाल ने सोशल मिडिया पर सारा मामला जाहिर कर दिया। उसमें रुपयों के लेन देन और डा. शिंदे के कुंभ से आने के बाद ही अडमिशन होगा ऐसा धोखाधड़ी साबित करने वाला स्क्रीनशॉट सामने आया है। जिसमें भुगतान करने का सबूत भी दिखाया गया है। 
सागर उटवाल न केवल खुद को डॉ. श्रीकांत शिंदे का करीबी बताते हैं, बल्कि खुद को उल्हासनगर का “भावी नगरसेवक” भी घोषित कर दिया है। ठगी के शिकार व्यक्ति को रुपये लेते समय आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी लेकिन अब उटवाल का कहना था कि डॉ. शिंदे कुंभ गए हैं उनकी वापसी पर ही प्रक्रिया बढ़ेगी। अडमिशन के लिए लालायित व्यक्ति समझ गया कि न अडमिशन होगा और न ही रुपये वापस मिलेंगे और उसने शोसल मिडिया का सहारा लिया जिसका प्रतिसाद उसको मिला उसके रुपये वापस मिल गये और बड़ी गाड़ी और आधा दर्जन से ज्यादा अंगरक्षक लेकर चलने वाले उटवाल कहते फिर रहे हैं कि कर्ज लिया था। वैसे शिंदे साहब के ज्यादा तर नजदीकी हफ्ताखोरी पूलिस में तबादले करवाने और जमीन कब्जा करने जैसे कुकर्मों में लगे हैं। अब अडमिशन में दलाली का भी मामला सामने आ गया है। और अब चर्चा का विषय बना हुआ है कि समाजसेवा के नाम पर दलाली कर पार्टी के नेता धनाधिपति बन जाते हैं। यह और बात है कि जिला प्रमुख ने दिखावे के लिए सागर उटवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है परंतु कितने दिनों के लिए यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ