ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

💪उल्हासनगर में रुपये न मिलने पर चांदनी बार को तीन बार तोड़ा बाकियों को छोड़ा 😎

गणेश शिंपी ने 1996 में बने होटल को 2024 में अवैध कहकर तीन बार फर्नीचर तोड़ा !! 


उल्हासनगर: उल्हासनगर महापालिका क्षेत्र के हिराघाट रोड पर बने चांदनी बार व रेस्तरां को आज 7 अगस्त 2024 को फिर से तीसरी बार तोड़ा गया। जबकि होटल बंद था ताला लगा था। ताला तोड़कर मनपा अतिक्रमण विरोधी दस्ता भीतर गया और दिवारों पर लगे सजावट/फर्नीचर को तोड़ दिया। कहा सिर्फ नोडल अधिकारी गणेश शिंपी को रुपये देने से काम नहीं चलेगा, वार्ड अफसर अनिल खथुरानी को भी दो लाख देना पड़ेगा? वैसे तो 17 सेक्सन में ही आसपास आठ-दस आर्केस्ट्रा बार रेस्टोरेंट हैं, परंतु तोड़ा सिर्फ वर्षा और चांदनी को ही गया, चांदनी बार को आज तीसरी बार, बंद अवस्था में तोड़ दिया गया। आयुक्त अजिजशेख़ व अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने जब से मनपा की बागडोर संभाला है, तबसे अवैध बांधकामों से अवैध रुपये कमाने का जेहाद छेड़े हुए हैं! 

इन्होंने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये स्टेनो गणेश शिंपी को नोडल अधिकारी बनाया। शिंपी एक छोटे रहवासी टियरगाटर अवैध निर्माण से रु.50 हजार लेता है। आज के इस समय पूरे उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में दर्जनों अवैध टियरगाटर व बिना प्लान पास के कई बहुमंजिला इमारतें बनाई जा रही है। इन अवैध निर्माणों को रोकने व तोड़ने के बजाय 1996 में बने, चांदनी रेस्त्रां व बार की सजावट/फर्निचर तोड़ने में मनपा अतिक्रमण विभाग व्यस्त हैं। क्यों न हो ऐसे रेस्तरां को तोड़ने का भय दिखाकर 5/7 लाख रुपए जो मिल जाते हैं। तोड़ू दस्ते का नेतृत्व कर रहे दिलिप भोईर ने पांच लाख की रिश्वत लिया और आश्वासन दिया कि अब कोई तोड़ने नहीं आयेगा, इसी मेंसे प्रभाग अधिकारी अनिल खथुरानी को भी पहुंच जायेगा। परंतु खथुरानी तक रुपये नहीं पहुंचे यही कारण है कि आज तोड़ने पहुंच गए।  आयुक्त/प्रशासक अजीज शेख और जमीर लेंगरेकर जैसा भ्रष्ट अधिकारी आज तक उल्हासनगर की जनता ने नहीं देखा होगा? इनके कार्यकाल में पीडब्ल्यूडी घोटाला, टैक्स, टेंडर, टीडीआर व सैकड़ों अवैध आरसीसी व टियरगाटर निर्माण घोटाला, अवैध निर्माणों का सिलसिला अबतक रुका नहीं है। 
                                  अनिल खथुरानी रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है 
बतादें वर्षाकालिन विधानसभा सत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पब व डांसबारों में हुए अतिरिक्त अवैध निर्माण के लिए तोड़ू कार्यवाही का आदेश दिया था। आदेश का फायदा उल्हासनगर महापालिका अतिक्रमण विरोधी विभाग, आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त ने 60 लाख से 1 करोड़ रुपए की अवैध उगाही कर उठाया। हम बताते हैं कैसे? मनपा हद में 12/13 इस तरह के रेस्तरां और बार चल रहे हैं। जिसमें श्रीराम सिनेमा चौक पर राखी, एंजल, एप्पल, 100 डेज, पवई चौक से विठ्ठलवाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर आंचल पैलेस, 17 सेक्सन पर WWF, आशियाना, पैराडाइज, टोपाज, वर्षा और चांदनी, इनमें से चांदनी तीन बार तोड़ा गया। राखी, एंजल, एप्पल और वर्षा पर तोड़ू कार्यवाही हुई, परंतु बाकियों को छुआ तक नहीं गया। यह रिश्ता क्या कहलाता है। चांदनी बार की मालकिन ने बताया हमारे सभी कागजात पूरे हैं जो हमने मनपा, एक्साइज विभाग व पुलिस को दिया हुआ है। होटल की इमारत को रेगुलाइज करने के लिए भी हमने रु.50 हजार भरें हैं। हमने होटल में लड़कियों को छिपाने के लिए कोई स्थान नहीं बनाया है, जिसको मनपा ने तोड़ा हो। सिर्फ पैसे न मिलने की वजह को लेकर अनिल खथुरानी ने जिद में होटल की अंदरूनी सजावट/फर्नीचर को तीन बार तोड़ा है। बंद होटल का ताला तोड़कर अतिक्रमण विरोधी विभाग के लोग होटल में घुसे, जहाँ हमारा स्टाफ नहीं था उसका फायदा उठाकर तोड़ू दस्ते ने गल्ले में रखे रुपये, मंहगी शराब की बोतलें आदि किमती सामानों की चोरी भी की है, जिसकी शिकायत वे पुलिस से करेंगी। इस तरह से उल्हासनगर मनपा में चलता है कारोबार, महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री, मंत्रालय ने आयुक्त अजीजशेख को दिया प्रमोशन। अब उल्हासनगर की जनता का भगवान ही मालिक है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ