ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

सुधाकर पाठारे को सातारा जाने से रोका, सचिन गुंजाल को जोन-4 का अतिरिक्त कार्यभार दिया

                 ठाणे पुलिस आयुक्तालय गृहमंत्री- मंत्रालय की नहीं सुनता !! 

ठाणे : राज्य के गृह विभाग अधीनस्थ पुलिस बल में कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 17 पुलिस अधीक्षकों का तबादला करने का निर्णय लिया गया है। चुनाव के मद्देनजर नियमानुसार पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण की सूची में सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक समीर शेख और ठाणे के पुलिस उपायुक्त सुधाकर पठारे का नाम था। समीर शेख का तबादला मुंबई पुलिस डिप्टी कमिश्नर के पद पर तो वहीं सुधाकर पठारे सतारा जिले के नए पुलिस अधीक्षक बने होते। परंतु सरकार द्वारा तब्दीली का फैसला सुनाए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर इन दोनों के ट्रांसफर को रोक दिया गया है। समीर शेख, सुधाकर पठारे का तबादला क्यों टल रहा है? राज्य में 17 IPS अधिकारियों के तबादले का फरमान जारी किया गया, महज कुछ घंटों में बदल दिया गया। महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण न्यायालय के आदेश और चुनाव की आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए, सुधाकर पठारे, पुलिस उपायुक्त, ठाणे शहर और समीर असलम शेख, पुलिस अधीक्षक, सतारा को तुरंत सूचित किया गया है कि उन्हें तब तक कार्यमुक्त नहीं किया जायेगा जब तक आगे कोई आदेश नहीं आता है। 

पहले स्थानांतरण फिर स्थगन का आदेश राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा इस तरह सुधाकर पठारे और समीर शेख के तबादले की घोषणा के कुछ देर बाद ही इन दोनों का तबादला निलंबित कर दिया गया। कानूनी पेंच देखते हुए इन दोनों का ट्रांसफर टाल दिया गया है। पहले ट्रांसफर फिर सस्पेंशन को लेकर चर्चा गर्म है। लेकिन ठाणे आयुक्तालय को वह पत्र मिलने में शायद देर हो गई और उन्होंने सुधाकर पठारे को कार्यमुक्त कर जोन चार उपायुक्त सचिन गुंजाल को कार्यभार सौंप दिया गया। अब सुधाकर पठारे न घर के हुए न घाट के और नम आंखो से सरकारी खेल को देखते हुए टेंपो से अपना सामान उतारकर सोच रहे हैं कौन से कार्यालय जाऊँ, इस उहापोह में हैं कि आज की कमाई का क्या होगा? जिनका तबादला हुआ उन अधिकारीयों का नाम और स्थानान्तरण कहाँ हुआ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ