कल्याण : ठाणे जिले के साथ पूरी मुंबई में अवैध लॉटरी का काला कारोबार तेजी के साथ फैल रहा है। कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष शंकरआहूजा के बेटे अमितआहुजा ने अंबरनाथ के छत्रपति शिवाजीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अवैध लाटरी का मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठा था। तब उपमुख्यमंत्री (गृहमंत्री) देवेन्द्र फडणवीस ने तत्काल ऑनलाइन लाटरी बंद करने का आदेश दिया था। गृहमंत्री के आदेश को भी नहीं मानती महाराष्ट्र पुलिस।
ललित पटेल
देवीलाल पटेल
अलाईन लॉटरी की दुकानें स्कूल, कॉलेज, रेलवे-स्टेशन व मंदिरों के समीप खोली जा रही हैं। जिससे युवा पीढ़ी पर काफी गहरा असर हो रहा है और वे बर्बाद हो रही है। मिली जानकारी अनुसार इस अवैध व गैरकानूनी धंधे में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा हुआ है। अब अंडरवर्ल्ड के गैंगस्टर फोन कर खुलेआम शिकायतकर्ताओं को धमका रहे है। उल्हासनगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शंकर नंदलाल आहूजा के पुत्र अमित आहूजा को दुबई से इस भ्र.ध्वनि क्र.1380(94)7110227 से फोन आया और फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि हमने राकेश शेट्टी का गेम किया था अपने बाप को बोल दे कि हमारे रास्ते में न आए नहीं तो उसको भी हम रास्ते से हटा देंगे! राकेश शेट्टी जैसा हाल उसका भी करेंगे। कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष शंकर आहूजा ने इस धमकी की शिकायत ठाणे पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, परिमंडल चार पुलिस उपायुक्त और विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहित कई आला अधिकारियों से की है। बताया जाता है कि इस ऑनलाइन लॉटरी धंधे के माध्यम से अंडरवर्ल्ड फिर से मुंबई और ठाणे जिले में पैर पसार रहा है और पुलिस प्रशासन अपने गृहमंत्री के आदेश को दरकिनार कर इन अवैध लॉटरी धंधेबाजों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है। जबकि इस अवैध लाटरी की शिकायत उल्हासनगर के विधायक कुमार अयलानी और अंबरनाथ के विधायक बालाजी किनिकर ने भी की है। यह अवैध ऑनलाइन लॉटरी का धंधा मुंबई व ठाणे जिले के विभिन्न शहरों में शुरू हो गया है जिससे लोग हैरान है। ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार डोबिवली, कल्याण, कोलसेवाडी ,अंबरनाथ, बदलापुर, और उल्हासनगर शहर के विभिन्न ठिकानों पर चल रहा है। जैसे कोलगांव सर्किल, कटई नाका, अंबरनाथ कटाई पाइपलाइन रोड, उल्हासनगर-4 फायर ब्रिगेड ऑफिस नेताजी चौक, 30 सेक्शन उल्हासनगर 4, 3 नंबर भाजी मार्केट, खेमानी कालानी महल के सामने उल्हासनगर-2, कुमार मटन के सामने उल्हासनगर-1, विठ्ठलवाड़ी स्टेशन के पास, शहद स्टेशन के सामने स्वयम लॉजिंग बोर्डिंग के नीचे, एक नंबर भाजी मार्केट, उल्हासनगर दो नेहरू चौक पुराने गुरमीत बार के सामने व उल्हासनगर सहित डोम्बिवली के कई ठिकानों पर जैसे गोपी माल डोंबिवली वेस्ट, रेड होटल डोबिवली वेस्ट गुलशन जूस सेंटर डोबिवली साई दरस बार स्टेशन डोंबिवली वेस्ट के अलावा ठाणे जिले के अन्य कई ठिकानों पर ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कथित तौर पर इस ऑनलाइन लॉटरी के कारोबार में ललित पटेल, देवीलाल पटेल अमरसिंह नामक व्यक्ति इस अवैध कारोबार को संभालते हैं। संभालने का मतलब पुलिस को हफ्ता पहुंचाना छोटे मोटे गली के गुंडों को संभालने के साथ शिकायत करनेवाले नेताओं और समाज सेवकों को मैनेज करना और जो नहीं मान रहे हैं, उनको अंडरवर्ल्ड के लोगों से धमकी दिलवाने का काम करते हैं। यह लाटरी चालक किसी प्रकार की जीएसटी नहीं भरते हैं,जिससे महाराष्ट्र शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। और यह ऑनलाइन लॉटरी कंप्यूटरीकृत सेट है जिससे चालक का ही फायदा होता है न कि खेलने वाले। इस तरह आम जनता को मुर्ख बनाकर उन्हें लूट रहे हैं। पुलिस प्रशासन बिल्लियों की तरह आंखें मूंदकर मलाई काटकर मौन धारण किए हुए।
0 टिप्पणियाँ