उल्हासनगर : उल्हासनगर कैम्प क्र.1, गोल मैदान के पास स्थित माया गैस एजेंसी के मालिक वसवराज उपभोक्ता को आठ महीने से नहीं दे रहे हैं गैस बाटला, उनका कहना है कि रु. 236 की रसीद लो तब ही गैस का बाटला मिलेगा। किस बात का पैसा ले रहे हैं, सरकारी आदेश क्या है दिखाने को तैयार नहीं और न ही शिकायत पुस्तिका देने को तैयार हैं।
माया गैस एजेंसी का मालिक बसवराज
अक्सर विवादों में रहनेवाली उल्हासनगर की माया गैस एजेंसी से आम उपभोक्ता परेशान हैं। बतादें हर दो तीन महीने में किसी न किसी बहाने से उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करते रहते हैं। ऐसी ही एक वसूली के लिए उन्होंने रु. 236/ न देने पर पत्रकार कमलेश दुबे को आठ महीने से गैस बाटला नहीं दिया, कहा तुम्हारा नंबर ब्लाक कर दिया गया है। बतादें इनकी एजेंसी से आया हुआ बाटला कभी वजन करके नहीं दिया जाता, जबकि गैस बाटले से गैस चोरी कर चार बाटले का पांच करने के काम में माया गैस एजेंसी के लोग ही पकड़े जाते हैं। इस एजेंसी में शिकायत पुस्तिका उपलब्ध नहीं करायी जाती। बाटला देने में देरी होने पर उपभोक्ता जब स्वयं ही बाटला लेकर आता है तब भी पहुंचाने का चार्ज उपभोक्ता से ले लिया जाता है। अनेकों खामियों की शिकायत जब मालिक वसवराज से करने पर वे सुनने को तैयार नहीं और कहते हैं आपकी जहाँ शिकायत करना हो करो यह वसूली का रुपया हम ऊपर तक पहुंचाते हैं हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
एक ओर जनता गैस बाटले की मंहगाई से त्रस्त है तो दूसरी ओर चोरी और गैस एजेंसियों की अवैध वसूली ने सिलेंडर की किमत को दुगुना कर दिया है। अब देखना होगा कि सरकार और उनका तंत्र माया गैस एजेंसी को नियम और कानून से चलने के लिए आदेशित करती है और उचित कार्यवाही करती है या फिर इसी तरह एजेंसियों को आम जनता को लूटने के लिए खुला छोड़े रहती है।
0 टिप्पणियाँ