जानें 18वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम कौन जीता कौन हारा !
2014 और 2019 की तरह भाजपा भले ही अकेले दम पर 2024 में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन लगातार तीसरी बार भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। भाजपा को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला, परंतु विपक्ष में शामिल 37 पार्टियों के इंडी गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है। तो वहीं भाजपा अकेले दम पर 240 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी रही। भाजपा, कांग्रेस, सपा और टीएमसी जिन्होंने इस चुनाव में सीट हासिल कर अपनी ताकत दिखाई है, इन्हीं पार्टियों के कुछ प्रत्याशियों ने बहुत ही कम वोटों के अंतर से जीत हासिल कर, सीट पार्टी के खाते में डाली है। आइए जानते हैं वह सीटें कौन-सी हैं, जहां चंद वोटों के अंतर से राजनीतिक दलों ने जीत हासिल की है। चंद वोटों के अंतर से बने विजेताओं में शिवसेना सबसे कम वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनीं, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने मुंबई उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी को सिर्फ 48 वोटों के अंतर से हराया और सीट अपने नाम किया। 2024 के आम चुनावों में ये सबसे कम वोटों के अंतर से हासिल की गई जीत हैं। वाइकर को 4,52,644 मत मिले,जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी,शिवसेना (यूबीटी)अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले, जो दोनों उम्मीदवारों के बीच एक रोमांचक लड़ाई के बाद हुआ।
इसके बाद कम वोटों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार ने केरल की अप्रिंगल लोकसभा सीट से अदूर प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीएम के वी जॉय से 685 अधिक मत पाकर उन्हें हराया हैं। यानी दोनों के बीच जीत का अंतर महज 685 वोटों का है। वहीं उड़ीसा के जाजपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवीन्द्र नारायण ने बीजेडी की सर्मिष्ठा सेठी को मात्र 1587 वोटों के अंतर से हराकर सीट अपने व अपनी पार्टी के नाम कर लिया। उत्तरप्रदेश हमीरपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी उम्मीदवार गजेंद्रसिंह लोधी ने भारतीय जनतापार्टी उम्मीदवार पुष्पेंद्रसिंह चंदेल को 2629 मतों से पराजित कर सीट अपने नाम किया। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की जून मालिया ने मेदिनीपुर लोकसभा से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 27191 अधिक वोट हासिल कर सीट टीएमसी के नाम किया।
जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
4 जून को हुई मतगणना में चुनाव आयोग ने देश के सभी 543 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। घोषित नतीजे में भाजपा 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। तो वहीं कांग्रेस 99 सीटें जीती और दूसरेे नंंबर पर रही। समाजवार्टी पार्टी ने 37 सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं, बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रस ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है। डीएमके ने 22, डीटीपी ने 16, जेडीयू ने 12, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 9, शरद पवार की एनसीपी ने 8, एकनाथ शिंदे शिवसेना ने 7 पर जीत हासिल की है। वहीं रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति नेे चिराग पासवान केे नेतृृत्व मेें 5 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा वाईएसआरसीपी ने 4, आरजेडी ने 4, सीपीआई एम ने 4, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 3, आम आदमी पार्टी ने 3, झारंखड मुक्ति मोर्चा ने 3, जन सेना पार्टी ने 2 और देश की कई अन्य पार्टियों ने एक एक सीटों पर जीत हासिल किया है।
0 टिप्पणियाँ