अजीजशेख नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे
बतादें बतौर आयुक्त/प्रशासक अजीज शेख और जमीर लेंगरेकर जैसा भ्रष्ट अधिकारी मैने आज तक नहीं देखा। और उसपर सोने पर सुहागा तब हो गया जब अजीज शेख के रिटायर होने ही वाले थे तब उनका कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ा दिया गया ताकि जनता का बचा-खुचा लहू भी वे चूस सकें। समझ में नहीं आ रहा है कि कौन-सा आन लाइन इम्तिहान लिया गया। पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा को नहीं देखा महाराष्ट्र सरकार ने अजीज शेख को रिटायरमेंट के कुछ दिनों पूर्व आर्ईएएस का दर्जा देकर, पदोन्नति दे दिया और कार्यकाल दो वर्षों के लिए बढ़ा दिया। उल्हासनगर महापालिका आयुक्त के कार्यकाल में पीडब्ल्यूडी घोटाला, टैक्स घोटाला, टेंडर घोटाला, टीडीआर घोटाला, इमारत के प्लान पास में घोटाला और हजारों अवैध निर्माण घोटाले का श्रेय भी अजीजशेख को ही जाता है।
अवैध निर्माणकर्ता से रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गये गणेश शिंपी को पहले सहायक आयुक्त और फिर नोडल अधिकारी बनाया जाना भी एक तरह का घोटाला ही है । मजे की बात तो यह है कि नोडल अधिकारी का पद मनपा में है ही नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अब उसी पद का इस्तेमाल कर गणेश शिंपी हर टियर गाटर के अवैध निर्माण से रुपये 50 हजार लेता है। इसी तरह गैर प्लान पास इमारतों के निर्माण के लिए लाखों रुपये लेकर संरक्षण देता है।अग्निपर्व टाईम्स ने गणेश शिंपी के कारनामे को हमेशा उजागर किया है। परंतु आयुक्त शेख रिटायर्मेंट से पहले अरबों रुपये जमा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया। इसी तरह अपना हिस्सा लेकर नगर विकास मंत्री व मंत्रालय दोनों ही चुप्पी साधे रहे। भले ही ग्लोबल वार्मिंग के चलते वर्ष 2024 पिछले सभी वर्षो से ज्यादा गर्म रहा, अगले वर्ष इससे ज्यादा गर्मी होने का अंदेशा भी है। हर तरफ पेड़ लगाने की नसीहत दी जा रही है। परंतु अजीज शेख, जमीर लेंगरेकर और गणेश शिंपी के नेतृत्व में पीपल, बरगद जैसे अनेकों तरह के सैकड़ों पेड़ काट दिए गये।
शहर में चल रहे कुछ अवैध निर्माणों की तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं। आप लोग देखिए और अपने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री की तारीफ किजिए जिन्होंने ऐसे काबिल अधिकारी हमारे शहर को दिए हैं। शहाड स्टेशन के सामने उस्मान बना रहा डबल टीजी, पैनले नं. ११ मदालसा अपार्टमेंट राधाबाई किसनानी चौक पर भाजपा नेता छतलानी, पैनल नंबर दो बैरेक नंबर 265 के बगल, प्रभाग समिति २, शांतिनगर काजल पेट्रोल पंप रोड नदी के बगल लगभग ५००० फुट का अवैध धोखेदायक बांधकाम किया जा रहा है। बैरेक नं. 230, उल्हासनगर-1, में मनोज पंजवाणी, महेश तलरेजा, बोकी परमा पीपल का पेड़ काटकर पर्यावरण को छति पहुंचाकर अवैध निर्माण कर रहे हैं। 'ए' ब्लाक रोड पर व इंदिरा गांधीनगर बिजली विभाग सब स्टेशन के पास महेश का अवैध डबल टीजी शुरू है। ऐसे ही अनगिनत अवैध आरसीसी इमारतों का निर्माण किया गया और जा रहा है। यह कुछ तस्वीरें हैं सारी तस्वीरें दिखाना चाहें तो भी एकबार में नहीं दिखा सकते। ऐसे आयुक्त अजीज शेख को महाराष्ट्र सरकार पदोन्नति देती है। कार्यकाल में दो वर्षों की बढ़ोत्तरी करती है। इससे महाराष्ट्र सरकार का चाल चरित्र और चेहरा तो उजागर होता ही है। साथ ही शहर के सारे कथित नेता और समाज सेवकों का चेहरा ही नहीं उजागर होता वह सारे
1 टिप्पणियाँ
उल्हासनगर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है इसलिए निकाला दिवाला है।
जवाब देंहटाएं