ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

गुटखा और गर्म सिगरेट बेचने वाले नक्षत्र पान शॉप पर कोलसेवाड़ी पुलिस कब करेगी कार्यवाही?

नक्षत्र पान शॉप में खुलेआम बेचा जाता है गुटखा और गर्म सिगरेट, पुलिस लेती है हफ्ता ! 

कल्याण: कल्याण कोळशेवाडी पुलिस स्टेशन हद में चल रहे नक्षत्र पान शॉप में रात डेढ़ बजे तक बेचा जाता है गुटखा और गर्म सिगरेट, चुनाव आचार संहिता के बीच भी बिना किसी भय के कोलसेवाड़ी पुलिस बिल्लियों की तरह आंखें मूंदकर हफ्ते के रुप में चाट रही है मलाई।
युं तो पुलिस बरहो महिने तीसो दिन अवैध धंधो को संरक्षण देने और हफ्ता वसुली के लिए बदनाम है। परंतु चुनाव के इस माहौल में, आचार संहिता के दौर में भी कोलसेवाड़ी पुलिस को किसी बात का कोई डर नहीं है। भले ही शहर में दंगा फसाद जैसी कोई घटना क्यों न हो जाय परंतु काटेमानीवाली नाके स्थित उड़ान पुल के नीचे, विट्ठल कृपा हॉस्पिटल के बगल, कोलसे- वाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में नक्षत्र नामक पान शॉप पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है वह रात डेढ़ दो बजे तक चलती रहेगी और हर प्रकार का प्रतिबंधित गुटखा, गर्म सिगरेट, भांग की गोली जैसे न जाने कितने किस्म के नशीले पदार्थ रात के डेढ़ बजे तक बेचा जाता रहेगा। वैसे तो पुलिस साढ़े नौ बजे ही सारी दुकानों को बंद करने का फरमान जारी किया करती है। परंतु हफ्ते के जोर पर नक्षत्र और उसके जैसे न जाने कितने अवैध धंधे रात के डेढ़ दो बजे तक चल रहे हैं। जब नक्षत्र पान शॉप वाले से कोई कहता है तुम इतनी रात तक दुकान चलाते हो, तुम्हें कोई बोलता नहीं तो वह बड़े ही गर्व से कहता है "हम ऊपर तक पैसा पहुंचाते हैं हमपर कोई क्या कार्रवाई करेगा?" अब यह तो पुलिस के लोग ही बता सकते हैं कि कितने ऊपर तक पैसा पहुंचा रहा है नक्षत्र पान शॉप का मालिक? अगर नहीं पहुंच रहा है तो नशीली चीजों की बिक्री के साथ ही, दुकान को सही समय पर पुलिस बंद करवायें। अब देखना होगा कि पुलिस को हफ्ता ही प्यारा है या डिपार्टमेंट की इज्जत भी प्यारी है? खबर लिखे जाने के बाद दुकान से नशीले पदार्थ हटते हैं या नहीं और दुकान निर्धारित समय पर बंद होती है या नहीं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ