ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

महाराष्ट्र पुलिस प्रतिबंधित गुटखा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए तत्पर पकड़ा 30 लाख का गुटखा!!

गुजरात से लाया जा रहा 30 लाख का गुटखा कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस की कार्यवाही में हुआ जप्त, चालक के साथ एक गिरफ्तार दो फरार मालक फरार !! 

       विनोद गंगवानी 

कल्याण: कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने कार्यवाही कर गुजरात-महाराष्ट्र का गुटखा तस्करी कनेक्शन उजागर कर गुजरात के वापी से तस्करी कर लाये गये 30 लाख के विमल गुटखे की गाड़ी को कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने दुर्गाड़ी चौराहे पर धर दबोचा।

प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि तस्करों का मकसद गुटखे को उल्हासनगर ले जाना और वहां से थोक में बेचना था। भगोड़े विनोद गंगवानी की गिरफ्तारी के बाद ही सारी जानकारी खुलकर सामने आने की संभावना है। अग्निपर्व टाईम्स के हाथ लगी जानकारी अनुसार विनोद गंगवानी बहुत बड़ा गुटखा माफिया है और पूरे महाराष्ट्र में इसके तस्करी का जाल फैला हुआ है। यह नाम बदल-बदलकर तस्करी करता है। बाकी पुलिस वरिष्ठ निरीक्षक डाॅ.अनिल वाघमोड़े के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक ए. ए. शिवाले अपनी टीम के साथ मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। पुलिस की सतर्कता से गुरुवार दोपहर तीन बजे के दरम्यान कल्याण के दुर्गाडी किले के पास गुटखा जब्त किया। गुजरात के वापी से गुटखा लेकर आ रहे ट्रक चालक मोहम्मद राजा व मोनिस पठान को गिरफ्तार किया है, दोनों गुजरात के वापी इलाके का रहवासी है। देखा जा सकता है कि कल्याण, डोंबिवली, कल्याण-शील हाइवे, कल्याण-मलंगगड़ रोड, कटाई बदलापुर-पाइपलाइन रोड, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर, शाहपुर, मुरबाड, टिटवाला, भिवंडी आदि की सड़कों पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बेचा जा रहा है। कुछ शरारती तत्व गुटखे को शहर के हर इलाक में खुलेआम बेच रहे हैं। लोगों को पता ही नहीं चल रहा है कि गुटखा बंद है या चालू युवा गुटखा खाकर सड़कों पर थूकना अपनी शान समझते हैं।

मार्च 7, 2024 गुरुवार को खड़कपाड़ा थाने की एक गस्ती टीम दुर्गाडी इलाके में गश्त कर रही थी. तभी पुलिस ने संदिग्ध ट्रक का पीछा किया और उसे दुर्गाडी किले के पास रोक लिया। जानकारी मांगने पर चालक ने गोलमोल जवाब दिया। इसके चलते अतिरिक्त दल मंगाकर ट्रक के बंद दरवाजे को खुलवाया गया, ट्रक में गुटखे का जखीरा देख पुलिस दंग रह गई। जब्त सामानों में 10 बोरा बिमल पान मसाला है, जिसके एक पैकेट की कीमत 198 रुपये है, कुल रुपये 14 लाख का पाया गया। इसी तरह डेढ़ लाख रुपये कीमत के 30 बोरी तंबाकू जर्दा व छोटा बिमल जर्दा गुटखे के कुल 500 पैकेट समेत कुल 30 लाख 57 हजार 500 रुपये के गुटखे का स्टॉक ट्रक से जब्त किया गया है। खबर है कि दुकानों में आसानी से मिलने वाला यह गुटखा गुजरात और कर्नाटक से आ रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ