गुटखा तस्कर सुनिलकुमार अनुप साव
कल्याण : गुटखा माफिया सुनीलकुमार अनुपसाव उम्र(25),आदित्य अपार्टमेंट कल्याण (पूर्व) रहवासी, कई वर्षों से विठ्ठलवाड़ी और कोलशेवाड़ी पुलिस की हद में अवैध गुटखा बेचने का कारोबार कर रहा है। मुंबई अहमदाबाद हाईवे नंबर 48, चारोटी-टोलनाके पर नाकाबंदी के दौरान पालघर पुलिस ने पकड़ लिया और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। जेल से छूटते ही सुनिल अनुप साव ने कोलसेवाड़ी व विठ्ठलवाड़ी पुलिसस्टेशन की हद में फिर से प्रतिबंधित गुटखा थोक व खुदरा दामों पर बेचना शुरू कर दिया है।
गुजरात से तस्करी कर कार में लाखों का अवैध गुटखा लाते समय पालघर पुलिस ने जांच के दौरान उक्त कार को रोका, नाम पूछने पर एक ने अपना नाम प्रदीप नायक उम्र (23) तथा दूसरे ने सुनीलकुमार अनुपसाव उम्र (25) बताया। इसके बाद सुगंधित गुटखा व अन्य तम्बाकू जन्य खाद्य पदार्थों की उपलब्धता भंडारण/वितरण/उत्पादन व परिवहन प्रतिबंधन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई के लिए कासा पुलिस स्टेशन लाया गया जहॉं शासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ धारा 328,188, 272, 273,34 के तहत शिकायत दर्ज कर कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया न्यायालय ने जांच के लिए पुलिस कोठरी और बाद में न्यायिक हिरासत दिया जहॉं से जमानत लेकर सुनिल साव छूट गया और फिर से वही गुटखे की तस्करी का काला कारोबार शुरू कर कल्याण के कोलसेवाड़ी और उल्हासनगर के विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध गुटखा बेचने का कारोबार शुरू कर दिया। इस तरह के आदती गुनाहगारों को न्यायालय जमानत क्यों देती है? सुनिल अनुप साव की जमानत जल्द से जल्द निरस्त कर इसे वापस जेल भेजा जाना चाहिए ताकि कोलसेवाड़ी और विठ्ठलवाड़ी के लोगों को कैंसर जैसे भयानक रोग से बचाया जा सके। कोलसेवाड़ी और विठ्ठलवाड़ी पुलिस से अनुरोध है कि ऐसे आदती गुनाहगारों पर कड़ी नजर रखे और तुरंत गिरफ्तार कर कठोर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजे ताकि फिर कोई सरकारी प्रतिबंध की अवहेलना करने से बाज आये। देखना होगा कि कोलसेवाड़ी और विठ्ठलवाड़ी पुलिस संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करती है या फिर जनता को गुटखे जैसा जहर खाकर मरने के लिए छोड़ देती है।
0 टिप्पणियाँ