जोन-4, पुलिस उपायुक्त डा. सुधाकर पाठारे
अपटा संवाददाता
बदलापूर : बदलापूर में चल रहे अनेकों अवैध जुआघर, पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्यवाही? हर दिन सोसल मिडिया पर किसी न किसी जुएअड्डे की चर्चा है,परंतु पुलिस आयुक्तालय, उपायुक्त व सहायक आयुक्त को कोई फर्क नहीं पड़ता।
वरि.निरीक्षक एएम क्षीरसागर वरि.निरीक्षक ए.डी.पडवल
(बदलापूर पश्चिम) (बदलापूर पूर्व)
जोन-4 उल्हासनगर पुलिस उपायुक्तलाय क्षेत्र में अवैध धंधो की भरमार है। इनमें आज कल बदलापूर पूर्व, रेल्वेपुल के नीचे नवरतन होटल के सामने, बदलापूर पश्चिम गांव, सब्जी मंडी व दरगाह के पीछे चल रहे अवैध मटका/आकड़ा जुआघरों की चर्चा सोसल मिडिया में जोरों पर है। फिर भी पुलिस इन जुआघरों को बंद कराने में असफल नजर आ रही है। बतादें जबसे पुलिस आयुक्तालय परिमंडल चार के उपायुक्त डां.सुधाकर पाठारे बनकर आये हैं, तबसे अवैध जुआघरों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। यही नहीं सभी अवैध कारोबारियों और मवालियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि परिमंडल चार में गुंडागर्दी, मारपीट और चोरी छिनौती जैसी घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। जब उपायुक्त ने ही अपने लिए दो-दो वसूलीबाज यानी कलेक्टर रख छोड़े हों तो वरि.निरीक्षक क्यों नहीं अपने वसूलीबाज रखेंगे? इससे यह साफ जाहिर होता है कि डा. सुधाकर पाठारे ने गुनाहगारों का मनोबल बढ़ाने और उनसे रुपये कमाने की ही पीएचडी की है! इनके ही क्षेत्र के छत्रपति शिवाजीनगर पुलिसस्टेशन का संभाजी काले 90 ग्राम एमडी पावडर पकड़ता है और लाखों कि रिश्वत लेकर बिना जप्ती और गुनाह दर्ज किए ही छोड़ देता है अखबारों में खबर चलती है परंतु उपायुक्त, आयुक्त व पालक मंत्री पर कोई असर नहीं। इसी तरह लाटरी जिसको बड़ी मशक्कत के बाद बंद करवाया गया था वह फिर से शुरू हो गयी है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि इनकी नियुक्ति सरकार ने जन सुरक्षा और जन कल्याण के लिए नहीं, बल्कि सचिन बाजे की तर्ज पर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली और आम आदमी के शोषण के लिए किया है। अगर आप अग्निपर्व टाइम्स के नियमित वाचक हैं तो हर रोज किसी न किसी अवैध कारोबार और पुलिस द्वारा किए गए कारनामे की खबर लिखी रहती है यह और बात है कि सरकार यह खबरें नहीं पढ़ती, क्योंकि उनको जनता के हितों की रक्षा का मोह नहीं है। उन्हें तो रुपयों की भूख है! अब आपको यह सोचना है कि ऐसे सांसदो विधायकों को चुनकर लाना है या फिर उनको उनकी औकात बताते हुए आने वाले चुनावों में घर पर बैठा देना है।
0 टिप्पणियाँ