कल्याण : कल्याण यातायात पुलिस विभाग के पुलिस नाईक चंद्रकांत युवराज जाधव हर रोज़ पुलिस चौकी के भीतर अपने मित्रों के साथ बैठकर सीगनेचर जैसी महंगी शराब और कबाब की पार्टी चलाते हैं।
कल्याण मुरबाड रोड सेंचुरी केमिकल्स के सामने बनी यातायात विभाग की पुलिस चौकी बन गयी है शराब खोरी का अड्डा। यहीं बैठकर शराब पीते हैं और सारी रात बाहर गांवों से आने जाने वाले वाहनों से करते हैं वसुली। बतादें युवराज जाधव कल्याण यातायात विभाग की एक ही चौकी शहाड पर पांच वर्षों से तैनात हैं। बताया जाता है कि चंद्रकांत इस चौकी पर तैनात रहने के लिए हर वर्ष डेढ़ लाख रुपये वरिष्ठ निरीक्षक को देते हैं और हर दिन 12 सौ रुपये मीटर के साथ ड्युटी लगाने वाले इंचार्ज को हर दिन 3 सौ रुपये देकर सारी रात अपनी कांति फैलाते हैं। इस तरह शहाड की एक चौकी से यातायात पुलिस विभाग को वसूली के रुप मे हर वर्ष 6 लाख 90 हजार रुपये अपनी ड्यूटी की एवज में चंद्रकांत देते हैं। यही कारण है कि पिछले 5 वर्षों से चंद्रकांत शहाड चौकी पर तैनात हैं और हर रात दो से तीन हजार रुपये की पार्टी करते हैं।
शराब और कबाब की पार्टी करते हुए चंद्रकांत जाधव व निशांत बनकर
मिली जानकारी अनुसार चंद्रकांत युवराज जाधव अपने मूलगांव भड़गांव, जलगांव जिले में एक आलिशान बंगले का निर्माण करवाया है और कल्याण के रामबाग के आलिशान इलाके के जोंधलेपार्क नामक ईमारत में अपना एक फ्लैट है साथ ही मारुति कंपनी की एक स्विफ्ट डिजायर कार भी है जिसका क्रमांक MH05, BG, 6786 है, जिससे जाधव साहब चलते हैं यह और बात है कि कार उनके नामपर पंजिकृत नहीं है। इस तरह अपनी छोटी सी नौकरी के छोटे से पद पर रहते हुए चंद्रकांत जाधव ने अपने रिश्तेदारों के नाम अनेकों संपत्ति बनाकर आलिशान जिंदगी जी रहे हैं।
यही कारण है कि लोगों को जबतक सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती तब तक अपने आपको बेरोजगार ही बताते हैं। आखिर सरकार इतनी सारी सरकारी नौकरी कहाँ से लाये यह एक सोचने वाली बात है।
0 टिप्पणियाँ