उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त अजीज शेख को मानों सारे शहर को अवैध बनाने के लिए ही सरकार ने भेजा हो, बस स्टाप के पीछे "वैष्णो होटल के बगल" व्हिनस अपार्टमेंट के सामने, बॅरेक नं-33/5 उल्हासनगर-1, प्रभाग समिति क्र-1, में 2500 से 3000 sq. फुट दस वर्षों से ज्यादा पुराने टियर गाटर के अवैधनिर्माण के ऊपर अब एक और मंजिल चढ़ाकर, डबल टिजी का निर्माण जोर शोर से चल रहा है।
उल्हासनगर में हर वर्ष एक दो इमारतें या तो गिर जाती हैं या गिराई जाती हैं। जहाँ फ्लैट धारकों को कुछ मिल नहीं रहा, फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आयुक्त ने तो जैसे शहर को विद्रुप व कंगाल बनाने के लिए जेहाद क्षेड़ रखा हो, बिना परमीशन निर्माण के कारण मनपा की तिजोरी में जहाँ कुछ न पहुंच रहा है, तो वहीं ग्रीट मिट्टी के इस्तेमाल से बने कमजोर घरों से लोगों की जानोमाल को खतरा बना है। भ्रष्ट ठेकेदार और अधिकारी कर्मचारी कमाकर मालामाल हो रहे हैं नागरिकों की फिक्र किसको है? उसपर ऐ_मैले. का बेशर्मी भरा बयान "टियर गाटर का अवैध निर्माण गरीब लोग करते हैं" मैले साहब की माने तो वह 855 अवैध इमारतें जिसका दंस आज तक उल्हासनगर शहर झेल रहा उस समय भी शहर के गरीबों ने ही तो कमाया था जिससे शहर की गरीबी दूर हो गयी थी अब नये गरीब कहाँ से आ गये? ऐसे बेशर्मी भरे जवाब से शहर के सहिष्णु लोग आहत हैं। 855 अवैध व कमजोर इमारतों के चलते आज तक लोग जान ही नहीं गंवा रहे हैं, बेघर भी हो रहे हैं। अब आयुक्त/उपायुक्त/अतिक्रमण विभाग प्रमुख बसस्टॉप के पीछे 'वैष्णो हॉटेल के बगल' व्हिनस अपार्टमेंट के सामने बॅरेक नं. 33/5 उल्हासनगर-1, प्रभाग समिति क्र.1, में बन रहे डबल टीजी के अवैध निर्माण पर जनहित में कार्यवाही करता है और ठेकेदार पर एमआरटीपी के तहत गुन्हा दाखिल करता है या फिर मिले हुए रुपयों में अपना बेशर्मी भरा चेहरा छिपा लेता है, यह तो वक्त ही बतायेगा।
0 टिप्पणियाँ