कापुरबावडी पुलिसस्टेशन की हद में चल रहा है जुआ कारोबार पुलिस लाचार !
ठाणे : ठाणे माजिवाडा चौक स्थित आर डी रीयल एस्टेट कार्यालय के सामने लक्ष्मी नगर झोपड़पट्टी इलाके में राजूदेसाई नामक व्यक्ति ने अवैध जुआअड्डा संचालित कर रखा है। जिसको अमोलसावंत व उसके अधिनस्थ टपोरीयों की एक टोली संभालती है व देखरेख करती है, जिसके कारण परिसर का वातावरण कलुषित है। नवयुवक जुआरी बन रहे हैं और प्रौढ अपना परिवार ध्वस्त कर रहे हैं। कापुरबावड़ी पुलिस तमाशबीन बनी हुई है।
ठाणे परिमंडल 5 पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव
बतादें कापुरबावडी पुलिस स्टेशन की हद के लक्ष्मी नगर झोपड़पट्टी क्षेत्र में राजू देसाई नामक जुआ माफिया जुआघर चला रहा है। उक्त जुआअड्डे पर छुटभैये गुंडो टपोरीयों का जमावड़ा रहता है। उनकी छिछोरी हरकतों से आसपास की आम जनता परेशान है। इस जुआअड्डे को बंद कराने के लिए स्थानिय लोगों द्वारा अनेकों बार शिकायत की गई, परंतु संबधित पुलिसस्टेशन की ओर से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिससे साफ जाहिर होता है कि जुआ चालक और पुलिस के बीच कोई न कोई सांठगांठ है। इस प्रकरण में शहर के जागरूक नागीरिक पवार ने ठाणे क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त को एक पत्र देकर उक्त जुआ अड्डे पर तुरंत कार्रवाई कर बंद कराने की मांग की है। दिए गए पत्र में पवार ने पुलिस को बताया है कि मजिवाड़ा चौक लक्ष्मीनगर में चल रहे उक्त जुआ अड्डे के कारण वहां के नागरिक परेशान है। इतना ही नहीं इस जुआ अड्डे के कारण लक्ष्मी नगर इलाके में रोज कमाने खाने वाले अनेकों परिवार प्रभावित हो रहे है। जुआ संचालक परिसर की भोलीभाली जनता को जल्द ही बिना मेहनत के अमीर बनाने का झांसा देकर उनके दिन भर की मेहनत से कमाई हुई गाढ़ी कमाई जुआ के दांव में लगाने पर मजबूर कर देते है। जिसकी वजह से गरीब मजदूरों के घर का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। इसलिए ऐसे जुआ माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। सूत्रों का कहना है की कापुरवाडी पुलिस स्टेशन की हद में जुआ चालक राजू देसाई वर्षों से अपना ठिकाना बदल-बदलकर अवैध कारोबार चलाता आ रहा है। उपरोक्त जुआ चालक पहले भी कापुरबावड़ी पुलिसस्टेशन की ही हद में गैरेज की गली में अपना जुआ अड्डा चलाता था। वहाँ के लोगों के विरोध के बाद अब लक्ष्मीनगर झोपड़पट्टी में धड़ल्ले से अपना जुए का अवैध कारोबार चला रहा है। एक ओर जहाँ ठाणे आयुक्तालय क्षेत्र में अतरिक्त पुलिस आयुक्त महेश पाटिल ने अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू किया है। जिसके कारण अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। परंतु परिमंडल पांच पर उनकी तिरछी नजर क्यों नहीं पड़ रही है। जहाँ उपायुक्त अमरसिंह जाधव जुआ चालक राजू देसाई को संरक्षण दे रहे हैं। और जुआ चालक राजूदेसाई सभी नियमों और कानून को ताक पर रख कर बेखौफ होकर अपना अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित कर रहा है। अब देखना होगा कि इस खबर के बाद उपायुक्त जाधव साहब पुलिसिया कार्यवाही करते हैं या फिर कापुरबावड़ी पुलिसस्टेशन के किसी एपीआई से मिलने की सलाह देकर टाल जाते हैं, यह तो अब वक्त ही बतायेगा कि क्या होता है?
0 टिप्पणियाँ