ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में अवैध निर्माणों के लिए पेेड़ों की कटाई जारी !!

अवैध आरसीसी बांधकाम में बाधा बन रहे हरेभरे पेड़ का किया जा रहा है कत्ल! 
उल्हासनगर : उल्हासनगर के सोनार गली में महादेव ज्वेलर्स के पीछे, शौचालय की जमीन पर खड़े हरे भरे पेड़ को काटकर अवैधनिर्माण किया जा रहा है। और सारा सरकारी अमला मूकदर्शक बन अवैध आरसीसी निर्माण को प्रोत्साहित कर रहा है।
उल्हासनगर शहर में अवैध निर्माण कोई नयी बात नहीं है और हम खबर लिख लिखकर थक चुके हैं। परंतु उल्हासनगर मनपा आयुक्त अजीज शेख, अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त जमीर लेंगरेकर तथा नोडल अधिकारी गणेश शिंपी की रुपयों की भूख मिट ही नहीं रही है। और इनकी चमड़ी गैंडे से भी मोटी हो गई है। और क्यों न हो सरकार जो इनके मन माफिक मिल गयी है। शहर का ही एक नागरिक राजेश नागदेव करीब ढाई महिने से भ्रष्टाचार के विरुद्ध आजाद मैदान में धरने पर बैठा है परंतु सरकारी अमले के कान पर जूं तक नहीं रेंगती नजर आ रही है तो यह भ्रष्टाचार बंद कैसे होगा? 
उल्हासनगर महानगरपालिका पैनल क्रमांक - 22, बैरक क्र. 355, के बगल सीरू चौक, उल्हासनगर-2, में चल रहा है अवैध आरसीसी बांधकाम। इस बांधकाम में बाधा बन रहे जिंदा हरे भरे पेड़ को काटा गय। यह पेड़ पास ही के सरकारी शौचालय की जमीन पर था। एक ओर सरकार पर्यावरण बचाने का नारा बुलंद करती है। जगह जगह पेड़ लगाने के लिए स्लोगन लिखे जाते हैं। वहीं महापालिका आयुक्त ने तो जैसे उल्हासनगर शहर को अवैध निर्माणों से पाटकर पर्यावरण का बैंड बजा देने का जेहाद छेड़ रखा हो आखिर जनता की आवाज को अनसुना करने वाली सरकार कितने दिनों तक राज करेगी? इस तरह से अवैध पेड़ कटाई करनेवालों के खिलाफ तुरंत पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना चाहिए और अवैध निर्माणकर्ता पर जल्द से जल्द योग्य कार्यवाही होनी चाहिए। अब देखना होगा कि मनपा आयुक्त की मोटी चमड़ी पर कोई असर होता है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ