भगवान भालेराव मुकुंद नगर में चल रहे मटके अड्डे की शिकायत करने पर रिपब्लिकन नेत्री निकिता राव को दी धमकी !!
कमलेश दुबे
उल्हासनगर: उल्हासनगर शहर के खेमानी परिसर स्थित मुकुंद नगर में चल रहे जुआ के अड्डे पर मूक नायिका फांउडेशन व रिपब्लिकन नेत्री निकिताराव की शिकायत पर छापा पड़ा तो विफर पड़े भगवान भालेराव और कह डाला अपशब्द अब निकिताराव ने पुलिस आयुक्त को पत्र देकर रिपब्लिकन नेता भगवान भालेराव पर कार्यवाही की मांग की है।
उल्हासनगर शहर में चल रहे अनेकों अवैध धंधो को किसी न किसी नेता का आशिर्वाद प्राप्त है। यही कारण है कि पुलिस ऐसे अवैध धंधे बंद कराने में असफल है और शहर में जुए अड्डे, नशाखोरी व गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। भगवान भालेराव जो अपने आप को दलितों का नेता कहते हैं क्या उनको पता नहीं है कि ऐसी जगहों पर ज्यादातर दलित महिला, पुरुष व युवक जुआ खेलकर अपना घर और जीवन दोनों बर्बाद करते हैं। हमारी नजर में दलित का मतलब किसी जाति व धर्म से नहीं है। जो गरीब है वही शोषित वंचित है चाहे वह किसी भी जाति और धर्म का हो, परंतु नेताजी को तो सिर्फ़ रुपये कमाने से मतलब है ताकि वे अय्याशी कर सकें, उनको भला किसी की बर्बादी से क्या लेना-देना।
मिली जानकारी अनुसार मूकनायिका फाउंडेशन जो दलितों और पिछड़ों और शोषितों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है। यही कारण है कि राव ने कुछ दिनों पूर्व साधूबेला विद्यालय की शिक्षिकाओं को न्याय दिलाने हेतु उल्हासनगर महापालिका के सामने बिना अन्न जल के आमरण अनशन किया था। उन्हें पता चला कि खेमानी परिसर के मुकुंद नगर में अवैध जुआघर चल रहा है। तो कार्यवाही के लिए उल्हासनगर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारकर जुआ अड्डा बंद करवा दिया। परंतु अपनी राजनीतिक ताकत का उपयोग कर भगवान भालेराव ने वह जुआ का अड्डा फिर चालू करवा दिया। साथ ही अपने फोन नंबर 9273055111 से निकिताराव के फोन नं. 7666348206 पर फोन कर 29 जून 2023 की रात के 8.27 बजे गालियां देते हुए धमकाकर कहा यह जुआघर अपने लोगों का है उनको तकलीफ क्यों दे रही हो। तुमको अपने आदमियों की अवैध धंधो में मदद करनी चाहिए! आगे से शिकायत मत करना वर्ना अपने वरिष्ठों से मेरे बारे में पूछ लेना मैं कैसा आदमी हूँ? धमकी के बाद राव ने ठाणे पुलिस आयुक्तालय को पत्र लिखकर बताया है कि मन्या सोनावणे (अवैध जुआघर की देख रेख करने वाला) और भगवान भालेराव का अपराधिक रेकार्ड है। यह लोग उनपर हमला कर व करवा सकते हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जाय और भगवान भालेराव पर कार्यवाही की जानी चाहिए। भालेराव ने जबसे कालानी महल पर हमला करवाया और उनके आदमियों ने फायरिंग की है तबसे उनकी गुंडागर्दी शहर में बढ़ी हुई है। अब देखना होगा कि पुलिस भगवान भालेराव पर कब और क्या कार्रवाई करती है।
0 टिप्पणियाँ