उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगरपालिका अधिकारियों के आशीर्वाद से प्रभागसमिति २, पैनल नंबर-६, प्रभाग समिति-२, बैरक नंबर-२९२, वासुदेव गार्डन व विधाता अपार्टमेंट के पास राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता, उमनपा आयुक्त, उपायुक्त, प्रभागअधिकारी व बीट मुकादमों को उनके हैसियत के अनुसार पैकेट पहुंचाकर बेधड़क होकर कर रहे हैं अनधिकृत बांधकाम, भ्रष्टाचार पर कथित नेताओं की चुप्पी!
उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में खुलेआम बिना किसी भय या डर के जगह-जगह अवैधनिर्माण जारी है। जबसे आयुक्त अजीजशेख ने उमनपा की बागडोर संभाली है और गणेश शिंपी को नोडल अधिकारी व उपायुक्त जमीर लेंगरेकर को अवैध निर्माण निर्मूलन की जिम्मेवारी दी है, तबसे इन लोगों ने अवैध निर्माणस्थल के मुयाने पर व नोटिस देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। शिंपी के पास रुपया पहुंचते ही अवैधनिर्माण को अमरता का वरदान प्राप्त हो जाता है। फिर चाहे स्थानीय रहवासी कितनी ही बार शिकायत क्यों न करते रहें! बरसात का मौसम शुरू है परंतु सड़कों पर जगह-जगह निर्माण सामग्री जैसे रेत, खड़ी, ईंट व ग्रीड पावडर के अवशेष व निर्माण से निकलनेवाले कचरे के ढेर लगे हैं।
अग्निपर्व टाइम्स ने पिछले दिनों एक नंबर पोस्टआफिस क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों की तस्वीर जाहिर की थी। परंतु वह अवैध निर्माण अब भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसी तरह प्रभाग एक क्षेत्र के धोबीघाट में सरकारी जमीन पर बिना वैध प्लान पास किए ही अवैध आरसीसी बहुमंजिला इमारत का निर्माणकार्य जारी है। उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त और प्रभाग समितियों ने जैसे यह घोषणा कर दी हो कि जिसको भी अवैधनिर्माण करना हो वह तंय रकम पहुंचाकर अवैधनिर्माण करे, उमनपा से प्लान पास करवाने की कोई जरूरत नहीं है। यही कारण है कि मनपा के चारों प्रभाग समिति में धड़ल्ले से अवैधनिर्माण चल रहे हैं और आयुक्त अजीज शेख, उपायुक्त जमीर लेंगरेकर व नोडल अधिकारी गणेश शिंपी अपना-अपना पैकेज लेकर कुंभकर्णीय नींद ले रहे हैं और शहर अनधिकृत बांधकामों से पटा जा रहा है। नगरविकास मंत्री न जाने कब उपरोक्त तीनों भ्रष्टाचारियों से उल्हासनगर महानगरपालिका व शहरवासियों को मुक्ति दिलवायेंगे यह सवाल हर बुद्धि जीवी के मन में कौंध रहा है।
0 टिप्पणियाँ