ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

ठाणे में चल रही फर्जी लाटरी दुकाने कब होगी बंद? क्या पुलिस करेगी कार्यवाही?

कब बंद होगी 15 मिनट में परिणाम देने वाली फर्जी लॉटरी दुकानें? क्या कमाई की लालच छोड़ पुलिस करेगी कार्यवाही?

ठाणे : ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के जांभली नाका व अन्य कई ठिकानों पर खुले - आम 15 मिनट में जीत हार का परिणाम जाहिर करने वाली लाटरी की दुकानें खुली हुई हैं। मेहनत कर रुपये कमाने की बजाय लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में, पसीने की गाढ़ी कमाई भी यहाँ हार जाते हैं और फिर निराशा (Frustration) में गुनाहगार बन जाते हैं। यही कारण है कि शहर में लूटपाट और छिनौती की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई ऐसे लोग भी इस शहर में हैं जो इन दुकानों में सुबह नौ बजे पहुंच जाते हैं और सांयकाल के सात आठ बजे ही निकलते हैं। अपना टिफिन भी घर से लेकर आते हैं। 

समय समय पर इन फर्जी राजश्री लॉटरी की दुकानों की चर्चा विधानसभा में भी होती रही है और दिखावे की कार्यवाही भी होती रही है। परंतु हफ्ता भर भी नहीं बीतता यह दुकानें फिर से शुरू हो जाती हैं। जब हमने जानना चाहा आखिर इन दुकानों में ऐसा क्या जादू है जिसके कारण पुलिस पूर्णतया बंद कराने में असमर्थ नजर आ रही है। तब हमें पता चला कि इन दुकानों को चलाने वाला पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर स्थानीय विधायक कथित समाज सेवक ही नहीं छोटे बड़े स्थानीय गुंडों का भी घर इन फर्जी लाटरी मालिकों के रहमोकरम पर चलता है। यही कारण है कि बिना सरकारी अनुमति के यह दुकानें खुलेआम धड़ल्ले से सरेआम चल रही है और ठाणे नगर पुलिस इन जुआरियों का समर्थन कर रही है।

राजश्री लॉटरी बहुत पहले ही बंद हो चुकी है परंतु उसके नामका उपयोग कर कई संगठित जुआ माफिया शासन का महसूल ही नहीं डुबो रहे हैं बल्कि शहर की भोली भाली जनता को भी ठग रहे हैं। अब देखना होगा कि इस खबर के बाद सरकार और शासन प्रशासन की आंखों पर बंधी नोटों की पट्टी खुलती है या फिर जुए का कारोबार यूंही सरेआम चलता रहता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ