ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

FIR रजिस्टर होने के बाद संजय गुप्ता अवार्ड लेने कैसे पहुँचे

18 अप्रैल को हुआ गुनाह दर्ज 19 अप्रैल को राज्यपाल, गृहमंत्री की उपस्थिति में दिया गया पुरस्कार। 

उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर के उद्योगपति समाजसेवी संजय कन्हैया गुप्ता पर 18 अप्रैल 2023 को उल्हासनगर के विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में जबरन जमीन कब्जाने का हुआ आरोप दर्ज। पुलिस ने गिरफ्तारी से छूट देकर 19 अप्रैल 2023 को भेजा नवभारत नवराष्ट्र अवार्ड लेने? 
उल्हासनगर शहर के कथित उद्योगपति व समाजसेवी संजय कन्हैया गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्यो के बदले महाराष्ट्र राज्य के राजभवन में राज्यपाल रमेश वैस के कर कमलों द्वारा वर्ष 2023 नवभारत नवराष्ट्र अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेन्द्र फडणविस व विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी उपस्थित थे। परंतु यहाँ आश्चर्य जनक बात यह है कि संजय कन्हैया गुप्ता पर 18 अप्रैल 2023 को मुकेश वाधवा की जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला, मुकेश वाधवा द्वारा विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया जिसका एफआईआर क्रमांक-0115 है। और 19 अप्रैल 2023 को महाराष्ट्र के राज्यपाल और गृहमंत्री द्वारा संजय गुप्ता को सम्मानित किया गया। जब एक दिन पहले ही एफआईआर दर्ज हुई थी तो यह सूचना गृहमंत्री तक क्यों नहीं पहुंची। पुलिस की इस लापरवाही के चलते अब उल्हासनगर के कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि एक फरार आरोपी को महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने पुरस्कृत किया है। वैसे संजय गुप्ता का पुराना इतिहास भी कुछ अच्छा नहीं है जिसकी कुछ जानकारी अग्निपर्व टाइम्स को मिली है और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। अगले एपिसोड में पढिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ