ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर महानगरपालिका सह.आयुक्त अजित गोवारी रिश्वत मामले में सहयोगी के साथ गिरफ्तार।

 महानगरपालिका सहायक आयुक्त अजित गोवारी व दो कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।

अपटा निज संवाददाता
उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगरपालिका प्रभाग-१, के तीन कर्मचारियों ने अवैध बांधकाम को तोड़फोड़ से बचाने के लिए मांगे पचास हजार, बीस हजार लेते प्रभारी मुकादम प्रकाश संकत रंगे हाथ पकड़ा गया। पुछताछ में कबुल किया कि वह रुपये प्रभाग अधिकारी अजीत गोवारी के लिए लेने गया था। अजित गोवारी, प्रकाश संकत व प्रदिप पवार हुए गिरफ्तार। 
                           सहायक आयुक्त अजित गोवारी 

.                            प्रकाश संकत 
बतादें कि प्रभाग अधिकारी अजीत गोवारी के प्रभाग में इस समय अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आई हुई है। प्रभाग एक में कई जगह बिना प्लान के बहुमंजिला इमारतें, टियरगाटर के साथ ही शौचालय और गार्डन के लिए आरक्षित जमीनें हड़पकर इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार के एक मामले में अजित गोवारी का दाहिना हाथ प्रकाश एक अवैध निर्माण के निर्माता के पीछे पड़ा था कि "अगर अवैध निर्माण बचाना है तो तुमको साहब को पचास हजार देने होंगे" परंतु निर्माता इतने रुपये देने के लिए तैयार न था। इसलिए उसका बांधकाम दो बार तोड़ दिया गया। झल्लाहट में अवैध बांधकाम कर्ता 3 मार्च 2023 के दिन ठाणे स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय पहुंचा और वहाँ उसने शिकायत दर्ज करायी कि उसका अवैध निर्माण न तोड़ने के बदले उससे प्रभाग एक अधिकारी अजीत गोवारी और प्रकाश संकत रुपये 50 हजार मांग रहे हैं। सूचना मिलते ही भ्रष्टाचार विरोधी पथक अधीक्षक सुनील लोखंडे हरकत में आ गये और उन्होंने जांच शुरू की जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता ने मोलभाव कर 6 मार्च को रुपये 20 हजार देने का वादा कर बुलाया है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल घेरडिकर ने अपने अधिनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ सफल जाल बिछाकर सोमवार 6 मार्च 2023 की दोपहर 1.40 के समय उल्हासनगर मनपा के तीन कर्मचारी अजित गोवारी, प्रकाश संकत और प्रदिप निवृत्ति उमाप को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ