अपटा निज संवाददाता
ठाणे : उल्हासनगर के चार और डोंबिवली के एक कुल मिलाकर पांच हफ्ताखोरों पर ठाणे पुलिस आयुक्तालय के कलवा पुलिस स्टेशन में 20 जनवरी 2023 को हफ्ताखोरी का मामला हुआ दर्ज।
उल्हासनगर क्रमांक-4, के रहवासी दिपक केशरी, रजनीकांत गायकवाड़, गौतम वाघ और अंथोनी राज, इन चारों ने 3 जनवरी की भोर में करीब 5.30 बजे कलवा पारसिक चौराहे के पास अपनी सफेद रंग की कार से रिक्शा क्रमांक MH04-HZ-3732 को रोककर तलाशी ली, तो उसमें मांस भरा हुआ पाया। गौमांश बोलकर चालक से कहा बता किसका माल है। जब रिक्शा चालक ने कहा मुंब्रावाले का है। तब गौतम वाघ ने मालिक को फोन करने को कहा और रिक्शा में बैठे व्यक्ति अब्बास को अपनी कार में बैठा लिया और चालक को पीछे आने के लिए कहा। इस तरह मांस से भरी रिक्शा को अरवली ट्राफिक चौक, पटनी के पास नई मुंबई लेकर गये। जहाँ उन्होंने रिक्शा चालक को अपनी कार में बैठाया और उससे चालिस हजार रुपये की मांग रखकर बोले रुपये न मिलने पर कार्यवाही की जाएगी इस प्रकार अंतोगत्वा तीस हजार पर बात बनी। चालक उमर ने अपने मित्र समीर मुल्ला से फोन पे द्वारा 15 हजार रुपये, अपने कोटक महिंद्रा बैंक खाते में मंगाये और वह 15 हजार रुपये हफ्ताखोरों के कहे अनुसार उनके पांचवे साथी प्रवीण जगदीश शेट्टी के खाते में भेज दिया। इस तरह घटित घटना का मुकदमा 20 जनवरी 2023 को कलवा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 384, 341, 342/34 अनुसार दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच कलवा पुलिस ने शुरू कर दी है। आरोपियों ने अपने-आप को पुलिस बताया ऐसा शिकायतकर्ता ने नहीं बताया। जबकि रिक्शा चालक उमर उन चारों को पुलिस समझता रहा और पुलिस समझकर ही रुपये दिए।
उपरोक्त चारो आरोपित व्यक्ति उल्हासनगर शहर में अपने-आप को पत्रकार बताकर अवैध धंधों से हफ्ता वसूली करते हैं। लोग बताते हैं कि कथित पत्रकार गौतम वाघ का विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की हद में मटका जुआ व सट्टेबाजी का अड्डा चल रहा है। इनके उपर यह पहला मामला न होकर इस तरह के कयी और मामले दर्ज हैं। जिसमें जमानत पर हैं। इस तरह आधा दर्जन से ज्यादा मामले होनेपर पुलिस इनपर संगठित गुनाहगार होने का मामला दर्ज कर इन्हें शहर से दूर कर देना चाहिए।
1 टिप्पणियाँ
उल्हासनगर में अधिक से अधिक मामले जिन पर दर्ज है वो ही नेता नगर सेवकों के लाडले होते हैं जिन्हें पुलिस क्या तड़ीपार करेंगी जिन्हें तड़ीपार किया गया है ओ भी शहर में नजर आते हैं शहाड का ही उदाहरण लें लो
जवाब देंहटाएं