ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

उल्हासनगर के भ्रष्टाचार का रुपया मंत्रीयों तक जाता है इसलिए गणेश शिंपी पर कार्यवाही नहीं होती

       सरकार बदले मुख्यमंत्री बदले पर उल्हासनगर का भविष्य बदलने वाला नहीं

उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगरपालिका में भ्रष्टाचारी लिपिक गणेश शिंपी का बोलबाला इसलिए निकल रहा है, महानगरपालिका का दिवाला। सेंट्रल पुलिसस्टेशन बैरेक नं. 705 रुम नं. 20/21 के पास बन रहा है अवैध डबल टियर गाटर। ठेकेदार का कहना है यह काम नोडल अधिकारी गणेश शिंपी की देख रेख में बन रहा सारी जिम्मेदारी उनकी है। कोई कितनी ही शिकायत करे कुछ नहीं होगा। 
उल्हासनगर मनपा में आम नागरिकों के हक की जमीनों को हड़पा जा रहा है। लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए दो मंजिला अवैध टियर गाटर का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे अवैधानिक कार्यो से कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के झोलाछाप नेताओं का भला होता है। बाकी जल्दबाजी में किये गये निर्माण में वह मजबूती नहीं रहती जो प्लान के साथ बनाए गये निर्माणों में रहती है। उल्हासनगर महानगरपालिका में नोडल अधिकारी जैसा कोई पद न होने के बावजूद शिंपी को अनाधिकृत बांधकामो को बढ़ावा देने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जहाँ आये दिन उल्हासनगर शहर में पंद्रह से बीस वर्ष पुरानी इमारतों की छतें गिर रहीं हैं। लोगों की जान जा रही है, वहीं शहर में अनधिकृत बांधकाम भी जोर शोर से चल रहे हैं। चाहें वह बिना प्लान पास के आरसीसी अवैध निर्माण हों या फिर टियर गाटर हों। शहर में रिस्कबेस प्लान के नामपर सैकड़ों सात आठ मंजिलों की इमारतों का निर्माण किया गया है। जिसकी नीवं दो मंजिलों के लिए बनी थी उसपर 7-8 मंजिलें लादकर लोगों की जान जोखिम में डाला जा रहा है। परंतु इससे सरकार को क्या लेना देना गणेश शिंपी रुपये कमाकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, आयुक्त के साथ ही झोला छाप नेताओं को पहुंचा रहा है। सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन के सामने बेरेक नंबर ७०५/ रूमं नंबर २०/२१ के बगल उत्तम निवास बना रहे ठेकेदार मंगलसिंग लबाना उर्फ मंगी सरदार इनका कहना है महानगरपालिका के साहब ने कहा कोई महानगरपालिका का अधिकारी आये सबसे कहना गणेश अरविंद शिपी ने कहा मेरे से आकर बात करें क्या उल्हासनगर महानगरपालिका में आयुक्त भी हैं? हमें तो पता ही नहीं! अगर आयुक्त है तों श्री अज़ीज़शेख साहब अपनी इमेज को संभालिए रुपये के मोह में स्वाभिमान मत गिरवी रखिए। ज़मीर लेंगरेकर साहब अपने पद का मान रखिए। अनाधिकृत आरसीसी जो उल्हासनगर ५ में बिना प्लान ब्लाक नंबर सी 14 के सामने ब्रह्माकुमारी पार्क रोड पर ठेकेदार मगी सरदार बना रहा है। इन दोनों अनाधिकृत बांधकाम पर तोड़क कार्यवाही कर ठेकेदार मंगी सरदार पर एमआरटीपी अक्ट के तहत गुनाह दाखिल करें। इसीलिए अब लोग कहने लगे हैं की सरकार बदले मुख्यमंत्री बदले पर उल्हासनगर की जनता का भाग्य बदलने वाला नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ