पालघर में डिजल,पेट्रोल व केमिकल की सरेआम हो रही है चोरी पुलिस बनी तमाशबीन!!
निज संवाददाता
वाड़ा : पालघर जिला पुलिस मुख्यालय अंतर्गत आने वाले वाड़ा के मनोर खरकोना पुल के पास शेरेपंजाब ढाबे पर टैंकरों से डिजल, पेट्रोल व खतरनाक केमिकल्स खुलेआम दिन दहाड़े चोरी कर निकाले जाने का कारोबार जोरों पर स्थानीय पुलिस बनी रहती है गांधीजी के तीन बंदर।
पालघर जिला अंतर्गत आने वाले वाड़ा तालुका के मनोर खरकोना पुल के पास मुंबई अहमदाबाद महामार्ग स्थित चिल्लाहर फाटा पर नवजीवन होटल के बगल शेरे पंजाब ढाबा पर आम जनमानस की जान जोखिम में डालते हुए कानून कायदे को ताक पर रखकर खुलेआम दिन दहाड़े टैंकरों के चालकों से सांठगांठ कर डीजल, पेट्रोल व केमिकल चोरी से निकाल लिया जाता है। बताया जाता है कि उक्त चोरी ऑयल माफिया धीरज सिंह व गुड्डू सिंह की सरपरस्ती में चल रही है। जिनकी पहुंच बड़े-बड़े नेता व पुलिस के आला अधिकारियों तक है। कई बार हुई शिकायतो के बाद भी पुलिस अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही से परहेज कर रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन और अफसरों तक कमाई का हिस्सा पहुंच रहा है। जिसके चलते उक्त ढाबे पर निरंतर चल रहे गैरकानूनी व अवैध धंधे पर पुलिस द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ