उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के कैम्प-3, फिर कब्जा हो रही है, सरकारी शौचालय की जमीन।
उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगरपालिका हद में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है।छुट्टियों का फायदा उठाकर उल्हासनगर-3, में महापालिका के शौचालय की जमीन कब्जा कर किया जा रहा अवैध निर्माण। प्रचारित कर रहे हैं चलचित्र देखिए।
उल्हासनगर महानगर पालिका में अनेको आयुक्त आये और गये परंतु अवैध निर्माण रोकने में नाकाम ही रहे या युं कहें की उन्होंने भी अवैध निर्माण को कमाई का जरिया बना लिया था या है। उल्हासनगर कैम्प क्रमांक-3, राधाबाई चौक से स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर रामचंद्र अपार्टमेंट के सामने महादेव स्टील फर्नीचर स्टोर के बगल में खाली पड़ी सरकारी जमीन को कब्जा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहाँ पर पहले सरकारी शौचालय/बाथरूम हुआ करता था। उपरोक्त शौचालय का निर्माण राधाचरण करोतिया के कार्यकाल में हुआ था। जो अब टूट चुका है। आज से पहले यह जमीन खाली पड़ी थी। अब उस जगह को कब्जा कर अवैध व गैरकानूनी निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों ने अवैध निर्माण रोकने की कोशिश की परंतु छेनू नामक गुंडे ने लोगों को डरा धमकाकर भगा दिया। यह अवैध निर्माण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मोनू सिद्धकी द्वारा किया जा रहा है। उसने अपने कुछ लोगों को वहाँ बैठा रखा है ताकि आसपास के रहवासियों को डराया धमकाया जा सके। रजनी नामक गुंडी वहाँ पर कुर्सी लगाकर बैठी हुई है। जो विडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। लोग कहते हैं रजनी की देख रेख में अवैध निर्माण हो रहा है।
लोगों का कहना है कि उल्हासनगर महानगर पालिका आयुक्त अजीज शेख इस अवैध निर्माण को तुरंत रोकें और सरकारी जमीन अपने कब्जे में लेकर जनहितार्थ उपयोग में लायें। अवैध कब्जा करनेवालों पर झोपड़पट्टी दादा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाय। अब देखना होगा कि उल्हासनगर मनपा आयुक्त क्या कार्यवाही करते हैं।
0 टिप्पणियाँ