ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

वरियानी बंधु उल्हासनगर का नाम भारत के कई प्रदेशों में कर रहे हैं रोशन क्रिकेट सट्टा चलाकर !!

उल्हासनगर के रहवासी क्रिकेट सट्टेबाज कल्याण में ठिकाने बदलकर चलाते हैं मैच सट्टेबाजी, लैपटॉप और मोबाइल द्वारा कई जिलों में बुक करते हैं सट्टा।।

उल्हासनगर: उल्हासनगर के रहवासी बरियानी बंधु कल्याण में जगह बदल बदलकर लैपटॉप और मोबाइल के जरिए बुक करते क्रिकेट मैच सट्टेबाजी में जुआ। महाराष्ट्र ही नहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के अलावा कई प्रदेशों और जिलों में वसूली के लिए छोड़ रखे हैं फंटर। इस समय चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच में खूब जोरदार चल रही है क्रिकेट मैच सट्टेबाजी।

उल्हासनगर का कोई गली मुहल्ला सड़क बाकी नहीं जहाँ जुआ न चलता हो, कहीं मटका तो कहीं क्लब, वालीबॉल, फुटबाल, टेनिस व क्रिकेट की हार-जीत, कौन कितना रन बनायेगा, कितने रन के बाद विकेट गिरेगी हर बात पर सट्टा लगाने की सुविधा उल्हासनगर में घर बैठे मिल जाती है बस किसी पन्टर से आपकी पहचान होनी चाहिए। पन्टर को अडवांस में पेमेंट देकर एक आयडी (ID) लेने की जरूरत होती है। उसमें कुछ नाम आपको अजीब लग सकते हैं या फिर आप समझेंगे फिल्मों के नाम हैं, परन्तु नहीं यह उनके स्वघोषित नाम भी हो सकते हैं। बीजू, गिरीश चायवाला, सुरेश, अमित, युवी, मोंटी, अजय बटाटा, गोपाल, डॉन, बाबा, बादशाह, खान, रोड, राहुल, काली, नंदू, विक्की, विस्की, चावला इत्यादि। उपरोक्त नामों में पवन बाबा वरियानी और आशीष वरियानी नजर नहीं आ रहे होंगे या फिर इनके बदले हुए नाम हो सकते हैं। परंतु वरियानी बंधु यह बहुत ही अच्छे और ईमानदार मैच सट्टा बुकी हैं। यह लोग हारे हुए पैसे भले ही न दें परंतु जीते हुए रुपये मारपीट कर वसूल लेते हैं। उधार रखे गये पैसे चुकता न करने पर मारपीट करते हैं। उनके दुकान मकान आदि कब्जा कर लेते हैं। कभी कभी तो मार व बेइज्जती होने के डर से कई युवा आत्महत्या कर लिया करते हैं। जिसका मुकदमा आत्महत्या की धाराओं के तहत पुलिस में दर्ज होता है, परंतु आत्महत्या के कारणों के तह तक पुलिस जाना नहीं चाहती। वैसे पुलिस ने इन बुकियों और पंटरों को संभालने की जुबानी इजाजत दे रखी है। पर कभी-कभार दबाव के चलते मामला दर्ज करना पड़ता जाता है।
      
                  आशीष वरियानी 

अग्निपर्व टाइम्स को खबर मिलने के बाद वरियानी बंधुओं के संपर्क सूत्र पर संपर्क करने की कोशिश की गयी परंतु किसीने जवाब नहीं दिया। उनका भ्रमण ध्वनि क्र. PA, 9922922227, वर्क के लिए 9552922227, AP PAWAN 7775821107, 9859555550, 9859555550, इनमें से एक आध नंबर खुद के इस्तेमाल के लिए है बाकी खेलियों को आय डी और पासवर्ड देने के लिए है। वरियानी 2021 फरवरी से लेकर अप्रैल तक सट्टेबाजी के चलते उज्जैन की जेल में थे और बाहर आते ही ठाणे जिले के कल्याण में जगह बदल बदलकर सट्टे बाजी करवा रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ