ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

वाड़ा में सरिया चोरी और कंपनी से हो रही चोरी की ओर से क्यों आंखे मूंदे हुई है पुलिस?


कयी कंपनियों को निपटाने के बाद अब कुनाल इस्पात कंपनी से चल रही है भंगार की चोरी स्थानीय पुलिस की है सांठगांठ !! 
.               अब्दुल हकीम बक्कल 

पालघर : महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले में स्थानीय पुलिस से सांठगांठ कर वाड़ा में आमंत्रण होटल के पास ट्रकों कंटेनरों से चोरी सरिया व अन्य सामानों की चोरी के साथ ही बंद पड़े कुनाल इस्पात कारखाने से भंगार माफिया कर रहे हैं भंगार की चोरी।
                एसपी बालासाहब थोरात 

पालघर जिले के वाड़ा तालुके के खुड़ुस में "कुनाल इस्पात" नामक कंपनी बंद पड़ी हैं। कंपनी में पड़ा माल और मशीनरी को भंगार चोर काट- काट कर ट्रकों में भर कर ले जा रहे हैं। यह चोर पहले भी कई बंद मिलों कारखानों का भंगार चोरी कर बेच चुके हैं। कई बार चोरी के माल से भरा ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है परंतु पुलिस चोरों पर ठोस कार्यवाही में नाकाम रही है। यही कारण है कि चोरों ने चोरी के इस कारोबार से करोड़ों का काला धन एकत्रित किया है। इन्हीं के साथ पुलिस भी हफ्ता लेकर सालाना करोड़ों कमा रही है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यही गिरोह वाड़ा पुलिस स्टेशन की हद में आमंत्रण होटल के पास महामार्गो से आवागमन करने वाले ट्रकों कंटेनरों के चालकों से सांठगांठ कर सरिया, केमिकल, डामर, सिलेंडर जैसे तमाम किमती व जरुरी सामानों की चोरी करते हैं।
                  वरिष्ठ निरीक्षक दशरथ पाटील 
 
इस हो रही चोरी को अंजाम देने वालों का मुख्य सरगना है अब्दुल हकिम ऊर्फ बक्कल इस बक्कल की तस्वीर के साथ अग्निपर्व टाइम्स कयी बार खबरें लगा चुका है पर पुलिस प्रशासन और सरकारी मशीनरी को अपनी कमाई के आगे देश और जनता का नुकसान दिखाई नहीं दे रहा है। इस तरह कंपनियों और महामार्गो से हो रही चोरी और डकैती में स्थानीय वाड़ा पुलिस भी सहभागी है यह कहना अतिशयोक्ति न होगी। पर सरकार और पुलिस महानिदेशक इस ओर से क्यों आंखे मुंदे हुए हैं? यह समझना मुश्किल हो रहा है, क्या यह भंगार चोरी से कमाए हुए रुपयों मे से हिस्सा पहुंच रहा इसलिए चोरी में सहभागी स्थानीय पुलिस वालों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कार्यवाही नहीं करते हैं। अब देखना यह है कि खबर पढ़ने के बाद सरकार के कानों पर जूं रेंगती है या नहीं, अगर रेंगती है तो चोरों और भ्रष्ट आचरण वाले पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही होती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ