उल्हासनगर की सरकारी राशन दुकानों का गेहूं चावल, कार्ड धारकों को न देकर चोरी से रात के अंधेरे में टिटवाला भेजा जाता है।
उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर स्थित अधिकृत शिधा वाटप दुकान क्र. MUMU/40 F 266 नामक दुकान के मालिक ने सरकार द्वारा कार्डधारकों को दिए जाने के लिए दिया जाने वाला सस्ता व मुफ्त राशन, 23 अगस्त 2022 की रात साढ़े नौ बजे के दरम्यान महिंद्रा बोलेरो पिकअप मालवाहक वाहन में भरकर ले जाकर टिटवाला में बेंच दिया।
अग्निपर्व टाइम्स संपादक को सूचना मिली की ४० फ २६६ क्रमांक के राशन की दुकान से देर रात गेहूं चावल वाहन क्रमांक MH.05/EL.1453 में भरकर कहीं भेजा जाता है। तब हमने दुकान पर ध्यान रखना शुरु किया। जैसे ही कल रात साढ़े नौ बजे के दरम्यान स्थानीय लोगों ने उपरोक्त क्रमांक के वाहन को देखा इस बात की सूचना दी हमने अपने दो साथियों के साथ जाकर देखा तो उपरोक्त क्रमांक के वाहन में बदली हुई बोरियों में गेहूं चावल वाहन में भरा जा रहा था। हमने फिर से विडियो ग्राफी करने की कोशिश की परंतु वाहन के आसपास कई मवाली टाईप के रक्षक खड़े हुए थे तब हमने बनाया माल जाता कहाँ है यह देखना चाहिए और हमने पिकअप के पीछे अपने दो साथियों को साथ लेकर अपना रिक्शा पीछे लगा दिया।
दो टन के करीब गेहूं चावल भरकर रात के अंधेरे में महिंद्रा पिकअप मालवाहक वाहन टिटवाला पुलिस स्टेशन की हद स्थित उंभार्णी रोड स्थित एक किराना गोदाम में पहुंच गया। उल्हासनगर शहाड स्टेशन के पास महात्मा फुले चौक के पास रौफ नामक व्यक्ति की सरकारी राशन की दुकान है। इस दुकान पर कार्डधारियों के राशन में कटौती की जाती है और किसी-किसी को किसी महिने का राशन दिया ही नहीं जाता है। वह राशन सीधावाटप अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से खुले बाजार में बेंच दिया जाता है। राशन कार्ड धारकों को राशन कम मिलने से परेशान हैं पर उनकी सुनने वाला कौन है? इस तरह से मुफ्त दिया जाने वाला राशन जिसको बांटने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मुल्य दिया जाता है वह राशन कार्ड धारकों को न देकर वह राशन खुले बाजार में ब्लैक में बेंचा जा रहा है। इस तरह के एक वाक्ये काऊहमने मंगलवार 23 अगस्त 2022 की रात साढ़े नौ बजे के दरम्यान राशन की दुकान से गेहूं चावल की बोरियां MH.05/EL.1453 क्रमांक की महिंद्रा पिकअप में भरते देखा तब हमने महिंद्रा पिकअप लोडिंग गाड़ी का पीछा कर किया। और यह जानने की कोशिश की यह गेंहूं चावल जाता कंहा है और हमने मालवाहक वाहन का पीछा किया, पीछा करते हुए हम लोग टिटवाला पुलिसस्टेशन की हद के बल्याणी चौक पहुंचे जहाँ से वह वाहन उंभार्णी रोड की ओर मुड़ गया और चौक से करीब पांच सौ मीटर दूर जाकर एक गोदाम में सारा सामन खाली कर दिया गोदाम पर कोई नाम फलक नहीं था और अंधेरा होने के कारण व अनजानी जगह पर मारपीट के भय को देख कोई फोटोग्राफी नहीं की और लौट आये। पीछा करते समय रास्ते में हमने कई तस्वीरें खींची हैं जो शायद रात के अंधेरे के कारण साफ न आयीं हो परंतु गवाही दे रही हैं की राशन का सामान लेकर गाड़ी आगे चल रही है। बाकी तस्वीर और चलचित्र आपके सामने है। पुलिस प्रशासन को हर राशन दुकान से हफ्ता मिलता है, इसलिए पुलिस सहयोग करने के बजाय उल्टा पत्रकारों पर हफ्ता उगाही का मामला दर्ज करने की कोशिश करती है। इसलिए पुलिस को सूचित नहीं किया गया। राशनिंग अधिकारी धुमाल को जब फोन पर सुचित किया गया तो उन्होंने कहा एक अप्लिकेशन दे दो हम जांच करेंगे।
0 टिप्पणियाँ