अपटा निज संवाददाता
उल्हासनगर : उल्हासनगर कैम्प क्रमांक-5, हिललाइन पुलिस स्टेशन की हद के जेबी फैब्रिक्स के पास गुरुद्वारा रोड पर जुआ माफिया अमित टिकम का जुआघर स्थानीय पुलिस स्टेशन की सांठगांठ से 24×7 चल रहा है।
उल्हासनगर-5, 39, सेक्सन में अमित टिकम नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर जुआ चला रहा है। इस जुआघर की कितनी भी शिकायत की जाय यह जुआघर बंद नहीं हो सकता। जुआ चालक का कहना है कि वह हिललाइन पुलिस स्टेशन को ही नहीं उपायुक्त प्रशांत मोहिते तक हर महीने पुलिस सिपाही योगेश शिंदे के होथों हफ्तप का रुपया पहुंचवाता है। शायद यही कारण भी है कि अग्निपर्व टाइम्स चैनल द्वारा चलचित्र (वीडियो) प्रसारित करने के बाद भी यह जुआघर बंद नहीं हुआ।
इस प्रकार के जुआघरों से नौजवान पीढ़ी ही नहीं बर्बाद हो रही है बल्कि कई गृहस्थियां भी उजड़ चुकी हैं। गुनाहगारी का ग्राफ भी बढ़ रहा है परंतु पुलिस प्रशासन को इन बातों से क्या लेना-देना उनके पुलिस सिपाही से लेकर बड़े-बड़े पदों पर बैठे लोग पुलिस की नौकरी को रुपये जोड़ने और ऐसो आराम का जीवन जीने का जरिया जो बना लिया है। हम सभी पुलिस वालों को भ्रष्ट नहीं कह रहे हैं, कुछ इमानदार हैं परंतु वे सिर्फ उंगलियों पर गिने जाने जितना। वह लोग अलग थलग ही पड़े रहते हैं। क्या हिललाइन पुलिस स्टेशन के हफ्ताखोर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के संपत्ति की जांच कर उसको मुवत्तल किया जायेगा या फिर हफ्ते के जोर पर इस प्रकार के अवैध धंधे ऐसे ही चलते रहेंगे?
0 टिप्पणियाँ