ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

भिवंडी के नारपोली पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक हर रात चोरी करवाते है लाखों रुपयों की सरिया!!

रात भर ट्रकों से उतारी जा रही है सरिया (Iron Rod) चोर कहते हैं ऊपर तक जाता है पैसा!

कमलेश दुबे
भिवंडी : ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन हद में इमारतों में उपयोगी विभिन्न आकार और प्रकार की लौह सरिया चोरी का कारोबार जोरों पर चल रहा है। पुलिस प्रशासन रोजनदारी की दर से लाखों रुपयों का हफ्ता रोज ले रहा है।
.        वरिष्ठ निरिक्षक मदन भल्लाल 

संज्ञान में आने के बाद करीब तीन महीने से हर रात दो बजे कभी चार बजे सरिया चोरी की खबर ठाणे आयुक्तालय, डीजीपी, महाराष्ट्र डीजीपीआइआर, आईजी, गृहमंत्री के टियुटर हैंडल पर व ठाणे आयुक्तालय के वाटशाप पर लिखित रूप से खबर भेज रहा हूँ। कभी कभी तो ठाणे कंट्रोलरुम में भी फोन पर सूचना देने के बावजूद पुलिस कार्यवाही कर सरिया चोरी रोकने को तैयार नहीं है।

बंदरगाहों और कंपनियों से ट्रकों, कंटेनरों आदि में सरिया लादकर एजेंसियों और इमारत निर्माण कार्यस्थल के लिए निकले ट्रकों को रास्ते में वाहन चालकों से सांठगांठ कर महात्मार्गों के किनारे ढाबों के पीछे या फिर खुले स्थानों पर सारी रात धड़ल्ले से चलता है सरिया चोरी का कारोबार। चोरी में सम्मिलित हर वाहन से आठ सौ से बारह सौ किलो तक सरिया चोरी कर उतार ली जाती है। हर रात २० से २५ टन सरिया चोरी कर उतारी जाती है। यह चोरी हर रात बीस से पच्चीस लाख रुपयों की होती है। इन रुपयों में से हर रात चार से पांच लाख स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाता है। यही कारण है कि, कितनी भी शिकायत करो सरिया चोरी बंद नहीं होती है। चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि वे खुलेआम कहते हैं रुपया ऊपर तलक जाता है। चोरी बंद करवा कर दिखाओ। अब यह रुपया कितने ऊपर तक जाता है यह तो नारपोली पुलिसस्टेशन के इंचार्ज मदन भल्लाल ही बता सकते हैं। इस चोरी का मुखिया इब्राहिम है और उसके साथी अल्ताफ,असरफ लंगड़ा उर्फ फरहान काजी, हमसार काजी अस्लम और हाफिज मलिक हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ