ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

भिवंडी ही नहीं महाराष्ट्र के कई जिलों में ट्रकों कंटेनरों से चोरी होती है सरिया!!

नारपोली पुलिस ट्रकों कंटेनरों से सरिया और अन्य सामान चोरी करवाती है! 

ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह न वाटशाप देखते हैं न ही टियुटर शायद इसीलिए लोग कहते हैं ठाणे जिले को मिला असंवेदनशील पुलिस आयुक्त।
.           ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह 

भिवंडी : भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन की हद में कई जगहों पर चल रहा है सारी रात ट्रकों कंटेनरों के चालकों से सांठगांठ कर सरिया व अन्य सामानों की चोरी का कारोबार। 
.       नारपोली पुलिस स्टेशन इंचार्ज मदन भल्लाल 

ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के भिवंडी नारपोली पुलिसस्टेशन की हद में (१)अंजूर गांव रोड मानकोली गांव के पीछे स्वास्तिक इंफ्रा के सामने स्वास्तिक इन्फ्रा और डी मार्ट के बीच में (2) सरोम फैब्रिक के पीछे दापोडा में (3) कुर्सना काम्प्लेक्स वलगांव दापोडा गांव में (4) पारसनाथ काम्प्लेक्स दापोडा में (5) इंडियन वायर दापोडा में (6) केडी लोजेस्टिक इन सभी जगहों पर सरिया चोरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इस चोरी में इब्राहिम, असरफ काजी, हमसर अस्लम भांडुप वाला, बक्कल और हफिजमलिक का गिरोह सक्रिय है। चोरी की जगह का निरिक्षण कर पूरे पते व चोरों के नाम के साथ नारपोली पुलिस स्टेशन वरि.निरीक्षक व ठाणे पुलिस आयुक्तालय के वाटशाप पर रात सवा एक बजे भेजा और ठाणे पुलिस सोसल मिडिया पर फोन कर सूचना दी वहां से जवाब मिला हमने नारपोली पुलिसस्टेशन वरि.निरीक्षक को सूचित कर दिया है। परंतु सारी रात चोरी चलती रही और न ही नारपोली पुलिस वहां गयी और न ही अन्य किसी थाने की पुलिस और सारी रात चोरी चलती रही, चोरी का सारा माल भोर में बक्कल के (बाम्बे कांटा, सीटी कांटा, देवनार कांटा) कांटों पर सारा माल पहुंच गया। यहाँ हम आपको एक बात और बताया जाना जरूरी समझते हैं की कोष्ठक में दिये गये वजन कांटो पर 24 रुपये प्रति किलो की दर पर कांटे की सेटिंग होती है और रशीद में कम वजन को बराबर दर्शाया जाता है ताकि चालकों की चोरी पकड़ी न जा सके। यही नहीं उपरोक्त कांटो पर चोरों के अलावा ट्रकों व कंटेनर चालकों से डायरेक्ट सांठगांठ कर भी चोरी से माल खरीदा जाता है यह कांटा भी बक्कल का बताया जाता है। इस तरह बक्कल दोनों हाथों से मलाई खा रहा है। इसीलिए बक्कल कई मर्शडीज कारों व अकूत घोषित - अघोषित संपत्ति का मालिक है। कई बार जेलयात्रा कर चुके बक्कल की पुलिस से खूब जमती है। 
चल रही चोरी के स्थानों पर सूचना के बावजूद पुलिस प्रशासन का न पहुंचना अग्निपर्व टाइम्स के उस वक्तव्य पर मुहर लगाया जाना हुआ की स्थानीय पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक उपरोक्त चोरों को चोरी करने का मुह जबानी परमिशन देते हैं। अग्निपर्व टाइम्स मुख्य संपादक ने अपने ट्विटर हैंडल से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस महाराष्ट्र राज्य को चोरी के स्थानों की जानकारी देते रहे परंतु चोरी चलती रही और यह चोरी सिर्फ नारपोली ही नहीं नवीमुंबई के कई स्थानों पर, ठाणे ग्रामीण पुलिस के कयी स्थानों पर रायगढ़ जिले के अलावा पालघर, मुंबई व अन्य न जाने कितने स्थानों पर चल रही है। परंतु मिली जानकारी के अनुसार चोरी पुलिस को हफ्ता दिये बगैर नहीं चलती यह खास बात है। अब देखना यह है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री इस तरह की चोरी रोकने में कामयाब होते हैं या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ