उल्हासनगर : उल्हासनगर के मशहूर समाजसेवी व्यापारी ट्रांसपोर्टर कुलविंदर सिंह बैस जिनको लोग प्यार से विंदरपाऊ भी कहते हैं उन्होंने अपने कार्यालय के आसपास की झोपड़पट्टियों में रहनेवाले बच्चों की पढ़ाई में मदद करने हेतु घर-घर जाकर पहुंचायी लेखन पुस्तिकाएं (कापी)।
उल्हासनगर सी ब्लाक रहवासी जो कयी ट्रकों टैंकरों के मालिक होने के साथ एक नरम दिल इंसान भी हैं, उनके कार्यालय पर मदद की आस लेकर पहुंचा कोई भी इंसान कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता इसी कड़ी में उन्होंने बीते कोविड कालखण्ड को देखते हुए गरीबों की मजबूरी को मद्देनजर रखते हुए अपने आस पास की स्लम बस्तियों में अपने नुमाइंदों के साथ घर-घर जाकर हर बच्चे को दो-दो लेखन पुस्तिकाओं का वितरण किया अगर किसी ने ज्यादा मांगी तो ज्यादा भी दे दिया। इसी क्रम में कल ३० जुलाई २०२२ को शायंकाल के समय शहाड स्टेशन पूर्व लगी रिक्शा कतारों में रिक्शा युनियन अध्यक्ष पिंकी भुल्लर व उनके सहयोगियों के साथ पहुंचकर सभी रिक्शा चालकों के बच्चों की पढ़ाई में मदद हेतु लेखन पुस्तिकाओं का वितरण किया इस कार्यक्रम में उनके सहयोगी रहे मनोज तिवारी, मिंटीभाई, सोनू गमरे व अन्य गणमान्य लोग।
0 टिप्पणियाँ