खटरमल चौके के पास कबीर ८८५ बैरेक में चला रहा है हुक्का।
उल्हासनगर : उल्हासनगर मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद में खटरमल चौक के पास, सेक्सन १८, बैरेक नंबर ८८५, उल्हासनगर-३, में कबीर नामक व्यक्ति चला रहा हुक्का बार, परिमंडल चार पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने आम स्थानों पर बंद करवा दिया हुक्का पार्लर तो अब गलियों और बैरकों में चलने लगा हुक्काबार।
ज्ञात हो कि परिमंडल चार के उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने शहर को नशा मुक्त और जुआ मुक्त करने का अभियान छेड़ रखा है, यही कारण है कि अब हुक्का चालकों ने गलियों रहवासी घरों की राह पकड़ी है और वहां चला रहे हैं अपना हुक्का बार। यही कारण है कि कबीर जो खुद एम डी पावडर के नशे में धुत रहता है वह अब बैरेक में चला रहा है हुक्का गली में तेज आवाज से बज रहा बाजा खड़े हैं दर्जनों दो चक्का वाहन फिर भी कंट्रोलरुम में फोन करने पर मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है ८८५ नंबर का बैरक पुलिस का कहना है की हमारे साथ हमारा हाथ पकड़ कर वह रुम दिखाओ जिसमें हुक्का बार चल रहा है। इस तरह से पता चलता है कि पुलिस उस जगह पर जाना ही नहीं चाहती शायद यही कारण है कि हर बार इन कर्मचारियों की गलतियों से उपायुक्त साहब बदनाम होते हैं। यह उस बीट मार्शल का वह नंबर है ८८५०२८२७४७,जिससे फोन आया और खुद न जाकर शिकायतकर्ता को साथ चलने के लिए कहा, एक तरफ जहाँ पुलिस प्रशासन को यह आदेश है कि शिकायतकर्ता की पहचान उजागर न हो वहीं पुलिस शिकायतकर्ता को साथ ले जाकर गुनाहगारों से उसकी चेहरा पट्टी कराने की कोशिश करती है। ऐसे कर्मचारियों के सहारे कैसे उल्हासनगर शहर नशामुक्त और जुआ मुक्त होगा यह तो राम ही जानें।
0 टिप्पणियाँ