. भाजपा नेता मिथिलेश कुमार दुबे
निज संवाददाता
उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगरपालिका सार्वजनिक बांधकाम (PWD) विभाग द्वारा शहाड शिवाजी रोड महात्मा फुले चौक से शहीद दुनिचंद कालेज की ओर जाने वाली सड़क का कांक्रिटिकरण किया जा रहा है ताकि सड़क मजबूत हो और उसकी उम्र बढ़ सके परंतु निर्माणकार्य पुरा होने से पूर्व ही सड़क में कई दरारें पड़ गई है। सड़क के निर्माण कार्य की जांच कर भुगतान रोककर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने हेतु एक पत्र शहाड भाजपा नेता मिथिलेश कुमार दुबे ने लिखा है।
. सड़क में पड़ी दरार
उल्हासनगर : उल्हासनगर महानगरपालिका सार्वजनिक बांधकाम (PWD) विभाग द्वारा शहाड शिवाजी रोड महात्मा फुले चौक से शहीद दुनिचंद कालेज की ओर जाने वाली सड़क का कांक्रिटिकरण किया जा रहा है ताकि सड़क मजबूत हो और उसकी उम्र बढ़ सके परंतु निर्माणकार्य पुरा होने से पूर्व ही सड़क में कई दरारें पड़ गई है। सड़क के निर्माण कार्य की जांच कर भुगतान रोककर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने हेतु एक पत्र शहाड भाजपा नेता मिथिलेश कुमार दुबे ने लिखा है।
. सड़क में पड़ी दरार
ज्ञात हो कि उल्हासनगर महानगरपालिका अंतर्गत आने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले चौक से शहीद दुनिचंद कालेज जाने वाली ए ब्लाक सड़क की दयनीय स्थिति थी जिसका निर्माण कार्य वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्र सिंह भुल्लर महाराज के प्रयत्नों से शुरू हुआ परंतु ठेकेदार के भ्रष्टाचार के चलते सड़क में कयी जगह दरारें पड़ गयी हैं। ठेकेदार द्वारा घटिया दर्जे का कच्चा माल इस्तेमाल किये जाने से हुआ है। सार्वजनिक बांधकाम विभाग का कोई भी मुकादम निर्माण स्थल पर नहीं रहता जिसका नतीजा यह होता है कि नीव का काम सही तरीके से नहीं होती जैसे खुदाई में तय गहराई से कम खोदा जाना पत्थर और बेस कांक्रीट में कंजूसी के अलावा घटिया दर्जे की इस तरह सड़क पूरी तरह से कमजोर बन गयी यही कारण है कि एक तरफ निर्माणकार्य शुरू है दूसरी तरफ सड़क में दरार बनना भी शूरू है। इसी तरह का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि निर्माणाधीन सड़क में अभी से कई जगह दरारें (Crack) पड़ गयी हैं। जबकि अबतक निर्माणकार्य पूरा भी नहीं हुआ है। जब अभी से सड़क का यह हाल है तो यह कितने दिनों तक जनता के उपयोग में आयेगी आगे चलकर गड्ढे पड़ जायेंगे जिन गड्ढों में हर वर्ष बरसात के समय पानी भर जायेगा और अपघात की संभावनाएं बनती रहेंगी। इसके अलावा हर वर्ष उन गड्ढों को भरने के लिए करोड़ों रुपये भी खर्च करने पड़ेंगे।
. सड़क में पड़ी दरारे
. सड़क में पड़ी दरारे
भाजपा नेता ने आयुक्त से अनुरोध किया है कि तुरंत जांच-पड़ताल कर उपयोग में लाये जाने वाले मटेरियल की निगरानी करनेवाले साइट मुकादम और जूनियर इंजीनियर जो अपने दिये हुए कार्य में लापरवाही बरत रहा है उसको तुरंत प्रभाव से मुवत्तल किया जाय और शहरवासियों की गाढ़ी कमाई का रुपया बर्बाद होने से बचाया जाय यह पत्र उन्होंने मनपा प्रशासक के अलावा उल्हासनगर विधानसभा विधायक कुमार अयलानी और भाजपा उल्हासनगर शहर जिला अध्यक्ष जमनु पुरस्वानी को दिया है अब देखना यह है कि ठेकेदार और कनिष्ठ अभियंता पर कोई कार्यवाही होती है या फिर इसी तरह से घटिया दर्जे के कच्चे माल से सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ