उल्हासनगर महानगर पालिका में करोड़पति शिवसेना नेता की धर्मपत्नी झाड़ूवाली !
उल्हासनगर : उल्हासनगर महापालिका में शिवसेना के युवासेना करोड़पति पदाधिकारी की पत्नी के मनपा में सफाईकर्मी होने की चर्चा जोरों पर है, दो आलिशान बार व रेस्टोरेंट, एक नर्सिंग होम और ब्युटी सैलून मालकिन शहर की सड़कों पर मारती है झाड़ू!
बतादें उल्हासनगर शहर युवासेना पदाधिकारी सुशील पवार के शहर में दो बड़े होटल, एक चाइल्ड हॉस्पिटल और एक सैलून होने के साथ ही हुंडी/ब्याज पर रुपये चलाये जाने का बड़ा कारोबार होने के बावजूद उनकी धर्मपत्नी दीपाली पवार उमनपा में सफाईकर्मी के रूप में तनख्वाह ले रही हैं। दीपाली पवार की नियुक्ति बतौर सफाईकर्मी 12 वर्ष पूर्व हुई थी और उनका विवाह सुशील पवार से 14 वर्ष पहले हुआ था। जब इस बात का खुलासा हुआ कि दीपाली उमनपा में पिछले बारह वर्षों से सफाईकर्मी के पद पर नियुक्त हैं, यह बात शहर में चर्चा का विषय बन गयी है कि एक करोड़पति शिवसेना नेता की पत्नी को मनपा में सफाई का काम क्यों करना पड़ रहा है, इसके अलावा वे पिछले पांच महीनों से अनुपस्थित भी है।
सुशील पवार ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने उल्हासनगर के लालचक्की परिसर में आइसक्रीम की दुकान के साथ ही एक चायनिज कॉर्नर से अपना कारोबार शुरू किया था, इस दौरान मैं युवासेना में शामिल हो गया जहाँ मेरी निष्ठा देखकर पक्ष में मुझे कई जिम्मेदारी दी गई। वे खुद आज भी अपने होटल में बिना शर्म किये कड़ी मेहनत करते हैं। सुशील पवार की पत्नी दीपाली को उनके मूहँ बोले भाई के स्थान पर अनुकंपा के आधार पर मनपा में नौकरी दी गई है। अनुकंपा के आधार पर केवल वाल्मीकि व मेहतर समाज के बच्चों को ही नौकरी दिये जाने का प्रावधान है। जबकि पवार नाई समाज से आते हैं।
उल्हासनगर में अधिकांश लोग बिना काम किए ही वेतन लेते हैं, इनमें से कुछ लोगों ने तो अपने स्थान पर 3 से 5 हजार के वेतन पर अपने स्थान पर सफाई कामगार रख रखा है। एक करोड़पति परिवार की महिला जो अपने घर में झाड़ू, पोछा, बर्तन और कपड़े धोने के लिए कामवाली बाई रख रखा हो वह भला सड़कों पर झाड़ू कब मारेगी? इस तरह नेतागिरी का फायदा लेकर लोग झाड़ू वालों का हक मारने से पीछे नहीं हटते, इसपर पवार ने इस आरोप से इनकार किया है कि उनकी पत्नी को काम पर आए बिना ही वेतन दिया जाता है।
उमनपा उपायुक्त जमीर लेंगरेकर ने कहा है कि सफाई कर्मचारी दीपाली पवार की नौकरी और अनुपस्थिति की रिपोर्ट संबंधित विभाग और स्वच्छता निरीक्षक से मांगी गई है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
0 टिप्पणियाँ