ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के दिन हुए पूरे, १७ विधायकों के साथ शिंदे पहुंचे गुजरात.!!

महाराष्ट्र के नगर विकास व सार्वजनिक बांधकाम मंत्री होंगे भाजपा में शामिल!! 

      मंत्री एकनाथ शिंदे 

मुंबई : शिवसेना के वरिष्ठ व वजनदार नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नाराज होने की खबर आ रही है। मिली जानकारी अनुसार कल विधान परिषद चुनाव मतदान के पश्चात एकनाथ शिंदे विधानभवन से निकलकर सिधा गुजरात के सुरत चले गये हैं ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है। पार्टी से नाराज एकनाथ शिंदे भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं ऐसा बोला जा रहा है। बड़ी बात तो यह है कि शिंदे अकेले नहीं गये हैं उनके साथ उनके निकटवर्ती 17 विधायक और कुछ शिवसेना पदाधिकारी भी सूरत के एक होटल में ठहरे हुए हैं ऐसी जानकारी सूत्र दे रहे हैं। यही कारण है कि संजय राऊत ने भी अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। आज (मंगलवार) दोपहर १ बजे के बाद शिंदे पत्रकार परिषद लेनेवाले हैं ऐसा भी कहा जा रहा है। इसलिए राज्य की राजनीति में अफरा तफरी मची हुई है।


एकनाथ शिंदे की पक्षनेतृत्व पर नाराजगी की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थी, आज सिर्फ उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। विधानपरिषद चुनाव मतदान के उपरांत, कल शाम से ही शिवसेना के 17 विधायक किसी के भी संपर्क में नहीं हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद सोमवार देर रात मुख्यमंत्री के शासकीय आवास 'वर्षा' पर शिवसेना विधायकों की एक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मुंबई व आसपास परिसर के विधायक उपस्थित थे मात्र एकनाथ शिंदे समर्थक आमदार ही अनुपस्थित रहे यह हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ