ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने अजय पवार नामक गुंडे को एक पिस्टल जिंदा कारतूस और धारदार छुरे के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बुजुर्ग महिला पर कातिलाना हमले के आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।

उल्हासनगर: ठाणे आयुक्तालय के जोन 4, उल्हासनगर साधूबेला स्कूल, बैरक नं.138 के बगल की रहवासी ऊषा सिंह पर मकान किराए पर न देने के कारण, उनपर व उनके पुत्रों पर कई बार हमले हुए, आखिर मिडिया के दबाव में आकर मुख्य आरोपी अजय पवार को एक देशी पिस्टल और धारदार छुरे के साथ धोबीघाट, शीतलामाता मंदिर के सामने की सड़क से धर दबोचा।

उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की हद में कैम्प नं.1, की रहवासी विधवा महिला व उसके पुत्रों पर 15 दिन में तीन बार कातिलाना हमला करने वाले अजय पवार और अमित चंदर माखिजा को उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कदम के मार्गदर्शन में एक देशी पिस्टल और धारदार छुरे के साथ घात लगाकर पकड़ लिया। इस गुंडे की इतनी दहशत थी कि इसके खिलाफ लोग मार खाकर भी बोलने से डरते थे। कई लोग तो उस इलाके से अपना घर बेचकर दूसरी जगह पलायन कर गए है। गुंडे की करतूतों का विरोध बुजुर्ग महिला उषा सुरेंद्र सिंह ने जब किया तो उनके दोनों पुत्रों सुजीत व रंजीत पर अजय पवार ने कातिलाना हमला किया और घर में घुसकर तोड़फोड़ की। महिला ने अजय पवार के खिलाफ उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में हर बार शिकायत की परंतु पुलिस ने जब तक संज्ञान नहीं लिया जब तक पानी सर से ऊपर पहुंच नहीं गया। जब पुलिस ने संज्ञान लिया तब अजय पवार किसी की जिंदगी से खेलने के लिए पिस्टल जिंदा कारतूस और धारदार छुरे के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था। पुलिस ने घात लगाकर गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में हाजिर किया जहाँ से उसे दो दिनों की पुलिस कोठरी मिली। 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. उल्हासनगर एक में अनेकों गुनाहगार जिनके ऊपर अनेकों गुनाह के मामले दर्ज हैं खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस की कार्रवाई नहीं होती क्योंकि बड़े नेताओं का आशीर्वाद है इन गुंडों पर इसी लिए अनेकों गुनाह होने पर पुलिस न तो तड़ीपार कर पारहि है न ही कारवाई जिसके खौप का सामना जनता को झेलना पड़ता है जनता को पता है गुंडों के खिलाफ आवाज उठाने पर पुलिस भी परेशान करेगी और गुंडों से भी मार खानी पड़ेगी चुप रहने में ही भलाई है

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई हम आपके साथ हैं नाम बताओ हम प्रकाशित करेंगे, आपका नाम गुप्त रखा जायेगा।

    जवाब देंहटाएं
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)