ताजा ख़बर

6/recent/ticker-posts

प्यार के झांसे में लेकर बनाई अश्लील तस्वीर, सोशल मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम करने की धमकी !!

 अस्मिता खराब करने की धमकी का मामला दर्ज ! 

उल्हासनगर: उल्हासनगर-5, हिल लाइन पुलिस स्टेशन की हद में अपने बच्चे के साथ अकेले रहने वाली महिला ने उल्हासनगर-3, रहवासी कैलाश सुखेजा नामक शादी-शुदा पर शिलभंग का मुकदमा दर्ज कराया है।
     कैलाश सुखेजा

पीड़िता के अनुसार कैलाश सुखेजा ने उसे प्यार में धोखा देने के साथ ही उसका अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम करने की धमकी देकर उससे कहा करता था कि यह बात किसी को बताया या फिर बुलाने पर दोबारा नहीं मिली तो तुझे मार डालूंगा। इस तरह की धमकी देकर अपने पास बुलाता रहा।

इस तरह का मामला कुछ दिनों पहले दर्ज़ कराया गया था, तबसे आरोपी फरार चल रहा था। अग्रिम जमानत के लिए सत्र न्यायालय व उच्च न्यायालय के चक्कर लगाया जहाँ न्यायाधीश श्रीमती अनुजा प्रभु देसाई ने जमानत अर्जी नामंजूर कर दिया जब कोई चारा नहीं बचा तब कैलाश हिललाईन पुलिस स्टेशन गया और वहाँ जाकर आत्मसमर्पण कर दिया, जहां से उसे कुछ दिन हवालात में रखकर न्यायालयीन आदेश पर आधारवाड़ी जेल भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि यह वही कैलाश है। जिस पर इस लड़की ने कुछ साल पहले भी 354 का मामला दर्ज करवाया था। उस वक्त कुछ समाजसेवियों और एक धार्मिक गुरु के समझाने पर लड़की ने अपने बच्चे और अपना भविष्य ध्यान में रखते हुए मामला वापस ले लिया था। उस समय 4 दिन पुलिस रिमांड पर रहने के बाद आरोपी जब बाहर आया, तो लड़की को फिर से तंग करने लगा। आरोपी के साथ पीड़िता द्वारा गुजारे गये कुछ व्यक्तिगत पलों की तस्वीर प्रसारित करने का डर दिखाकर तो कभी उसके बच्चे को नुकसान पहुंचाने का डर दिखाकर ब्लैक मेल करने के अलावा गाहे बगाहे महिला के टेलरिंग दुकान पर जाकर हंगामा करने लगा। महिला कई साल तक यह सब सहती रही, जब कैलाश सुखेजा की मस्ती दिन ब दिन बढ़ती ही गई और महिला के बरदाश्त से बाहर हो गई, तो उसने पुलिस स्टेशन जाकर F.I.R दर्ज करवा दिया। पुलिस ने कैलाश सुखेजा के खिलाफ अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के अलावा समाज में अस्मिता खराब करने के आरोप में भा.द.सं. की धारा 354(ए), 354(डी), 506 व आई.टी. सेक्शन के तहत मामाला दर्ज़ कर लिया है। इस समय आरोपी कैलाश सुखेजा जो खुद को जींस व्यापारी बताता है, उसको आधारवाड़ी जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ