. वरिष्ठ निरीक्षक संजय गायकवाड़
उल्हासनगर: उल्हासनगर में एक व्यापारी पर हवाई फायरिंग कर लूट लिया गया, चार तोले की चैन और 27 हजार रुपये नकद, विठ्ठलवाड़ी पुलिस मामला दर्ज करने के लिए तैयार नहीं।
. दहशतगर्द छोट्या
. दहशतगर्द छोट्या
उल्हासनगर-4, सेक्सन 26, गुरुसंगत दरबार रहवासी निक्की डिंगरा पर 16 मई 2022 की अल सुबह 4.30 बजे छोट्या नामक एक गुंडा अपने 12/15 साथियों के साथ आया और अपने पिता के घर जा रहे निक्की के सर पर पिस्टल रखकर धमकाते हुए गले में पहनी हुई 40 ग्राम की चेन के साथ जेब में रखे हुए 27 हजार रुपये छीनकर हवाई फायरिंग कर धमकाते हुए चले गए, इस घटना की शिकायत दर्ज करवाने गये निक्की को विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने अर्जी लिखकर देने की सलाह दी।
निक्की के कहे अनुसार, 9 मई 2022, को छोट्या नामक व्यक्ति का फोन आया। फोन पर उसने कहा मुझे 5 लाख रुपये चाहिए, रोशन भाई को जेल से छुड़ाने के लिए। रुपये देने से मना करने पर गाली-गलौच करते हुए देख लेने की बात कहने पर निक्की ने फोन काट दिया। इसी बात का गुस्सा लेकर छोट्या 14 मई की सुबह 4.30 के दरम्यान निक्की के घर अपने 12/15 साथियों के साथ आ धमका और फोन कर बाहर आने के लिए कहने लगा, बाहर आता न देख घर पर दारु की खाली बोतलें फेकने लगा। बाहर आकर ऐसा क्यों कर रहे हो? पुछने पर उन लोगों ने निक्की और उसके मित्र के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसका मामला विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में एनसी के रुप में दर्ज कराया गया है। पुलिस में की गई शिकायत का गुस्सा मन में रखते हुए 16 मई को हवाई फायरिंग करते हुए 4 तोले सोने की चेन और 27 हजार रुपये छीन लिया। निक्की द्वारा दी गई अर्जी की प्रति और आस पास के रहवासियों के विडियो के अलावा फोन पर दी गई धमकी की आडियो रिकार्डिंग अग्निपर्व टाइम्स के पास सुरक्षित है।
इस तरह मामले दर्ज करने से बचकर, ठाणे पुलिस गुनाह का ग्राफ दर्शाती है और शहर में शांति व्यवस्था कायम होने का दावा करती है। जबकि शहर में गुनाहगारी हर रोज बढ़ रही है।
निक्की के कहे अनुसार, 9 मई 2022, को छोट्या नामक व्यक्ति का फोन आया। फोन पर उसने कहा मुझे 5 लाख रुपये चाहिए, रोशन भाई को जेल से छुड़ाने के लिए। रुपये देने से मना करने पर गाली-गलौच करते हुए देख लेने की बात कहने पर निक्की ने फोन काट दिया। इसी बात का गुस्सा लेकर छोट्या 14 मई की सुबह 4.30 के दरम्यान निक्की के घर अपने 12/15 साथियों के साथ आ धमका और फोन कर बाहर आने के लिए कहने लगा, बाहर आता न देख घर पर दारु की खाली बोतलें फेकने लगा। बाहर आकर ऐसा क्यों कर रहे हो? पुछने पर उन लोगों ने निक्की और उसके मित्र के साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिसका मामला विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन में एनसी के रुप में दर्ज कराया गया है। पुलिस में की गई शिकायत का गुस्सा मन में रखते हुए 16 मई को हवाई फायरिंग करते हुए 4 तोले सोने की चेन और 27 हजार रुपये छीन लिया। निक्की द्वारा दी गई अर्जी की प्रति और आस पास के रहवासियों के विडियो के अलावा फोन पर दी गई धमकी की आडियो रिकार्डिंग अग्निपर्व टाइम्स के पास सुरक्षित है।
इस तरह मामले दर्ज करने से बचकर, ठाणे पुलिस गुनाह का ग्राफ दर्शाती है और शहर में शांति व्यवस्था कायम होने का दावा करती है। जबकि शहर में गुनाहगारी हर रोज बढ़ रही है।
0 टिप्पणियाँ